Delhi Capitals Captain Announcement: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की कमान कौन संभालेगा यह अब तक पता नहीं चल पाया है. ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स से जाने के बाद टीम के फैंस अपने नए कप्तान का नाम जानने के लिए बेताब हैं. इस बीच फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ अकाउंट पर कप्तान के नाम के ऐलान को लेकर एक अपडेट दिया है. एक वीडियो के जरिए फ्रेंचाइजी ने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का नाम कब और कितने बजे सबके सामने आएगा. आइए जानते हैं किस दिन ऐसा होने वाला है.
कब होगा कप्तान के नाम का ऐलान?
दिल्ली कैपिटल्स आखिरकार इस सस्पेंस को खत्म करने के लिए तैयार है कि आगामी आईपीएल सीजन में टीम की कमान किसके हाथों में होगी. 13 मार्च को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स ने पुष्टि की कि उनके कप्तान की घोषणा 14 मार्च को सुबह 9:30 बजे की जाएगी.
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 13, 2025
कौन-कौन हैं दावेदार?
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के ऋषभ पंत को रिटेन करने में विफल रहने के बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल को टीम की अगुआई करने के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है. राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स जैसी आईपीएल फ्रेंचाइजी की कप्तानी का अनुभव है. वहीं, पटेल लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं और टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर बना हुआ है.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन हाल ही में नई रिपोर्टें सामने आई हैं कि इस अनुभवी खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने का विकल्प चुना है.
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने लीग से हटने का फैसला लिया है, जिन्हें मेगा ऑक्शन नें फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा था.