नई दिल्ली: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त आईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन पर हैं. ऑक्शन बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें 2 नई टीमों के साथ कुल 10 टीम खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. इससे पहले सभी पुरानी 8 टीमें 30 नवंबर तक अपने 4 रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देंगी. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगले सीजन इस टीम का साथ छोड़ अपना नाम ऑक्शन में डालने वाले हैं, लेकिन उससे पहले एक टीम उनसे संपर्क भी कर लिया है.
अब इस टीम से खेलेंगे अय्यर
दरअसल श्रेयस अय्यर ने जैसे ही दिल्ली का साथ छोड़ने का फैसला किया उनसे दूसरी टीमों ने संपर्क करना भी शुरू कर दिया है. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर से अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों मे संपर्क किया है. इसके अलावा 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भी इस स्टार बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. मुंबई के भविष्य के लिए अय्यर एक अच्छे कप्तान भी हो सकते हैं.
राहुल बन सकते हैं लखनऊ के कप्तान
वहीं केएल राहुल की बात करें तो वो लखनऊ की टीम में शामिल हो सकते हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. खबर ये हैं कि राहुल लखनऊ टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली की टीम शिखर धवन को भी ड्रॉप कर रही है. धवन के ऊपर भी अहमदाबाद और लखनऊ की टीम की पूरी नजरें हैं. बता दें कि ये टीमें अभी नई हैं और इन्हें अपनी टीम बनाने के लिए कुछ अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत है.
30 नवंबर तक फाइनल होगी लिस्ट
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मद्देनजर पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. उम्मीद है कि 2 नई टीमों को ये छूट होगी कि वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रिटेन करने का ऑप्शन नहीं है. बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम के पास सिर्फ 4 खिलाड़ी रहेंगे और बाकी सभी खिलाड़ी निलामी में उतर सकते हैं.
India Wins T20 Series Against South Africa After Taking 5th Match By 30 Runs
Ahmedabad: India won the Twenty20 series from South Africa 3-1 after taking the last match by a comfortable…

