Delhi Capitals Squad for IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. लोकसभा चुनावों के चलते इसके शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का ही ऐलान हुआ है. टूर्नामेंट की शुरुआत से तुरंत पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर आई. BCCI ने अपडेट देते हुए बताया कि पंत फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार 9 नए खिलाड़ी जुड़े हैं. चलिए जानते हैं इस बार दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड कैसा है.
अनकैप्ड प्लेयर पर खर्च किए करोड़ोंदुबई में 19 दिसंबर 2023 को आगामी आईपीएल सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी सबसे बड़ी बोली 19 साल के अनकैप्ड प्लेयर कुमार कुशाग्र पर लगाई. दिल्ली की टीम ने इस युवा क्रिकेटर को 7.20 करोड़ रुपये देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा. बता दें कि कुमार कुशाग्र विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह अब तक खेले 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 40 से ऊपर की औसत के साथ 1245 रन बना चुके हैं. इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने दिल्ली की टीम के खिलाफ शतक जड़ा था.
इन प्लेयर्स को भी किया मालामाल
कुमार कुशाग्र के अलावा दिल्ली की टीम ने तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 5 करोड़ रुपये में स्क्वॉड से जोड़ा. वहीं, बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर फ्रेंचाइजी ने सीजन की अपनी तीसरी सबसे बड़ी बोलती लगाते हुए 4 करोड़ खर्चे. ऑलराउंडर सुमित कुमार को 1 करोड़ रुपये में दिल्ली ने टीम से जोड़ा. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को 75 लाख रुपये में दिल्ली ने खरीदा. ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, स्वास्तिक चिकारा और रसिख दर को फ्रेंचाइजी ने क्रमश: 50, 20, 20 और 20 लाख रुपये देकर आगामी सीजन के लिए बुक किया.
ये दिग्गज प्लेयर्स भी स्क्वॉड में
ऑक्शन में खरीद गए खिलाड़ियों के अलावा टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं. डेविड वॉर्नर खूंखार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्होंने ही आईपीएल 2023 में टीम की कप्तानी की थी. वॉर्नर आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी टीम में शामिल हैं. गेंदबाजी में ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. अक्षर पटेल भी इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल दिखाने में माहिर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, हैरी ब्रूक, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड वार्नर, ललित यादव, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, खलील अहमद, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, विक्की ओस्तवाल, रसिख सलाम, झे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, कुमार कुशाग्र.

Banke Bihari Mandir Live : क्या आज मिलेगा सोना, चांदी और हीरा? फिर खुला बांके बिहारी मंदिर का तहखाना
Last Updated:October 19, 2025, 14:34 ISTBanke Bihari Temple Live : मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का…