DC vs LSG: आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी, जिसके बाद इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म होता ही नजर आ रहा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी का खत्म हुआ करियर!
टीम इंडिया और आईपीएल में इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है, जिसके बाद अब उनके करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं. बता दें, कि ईशांत शर्मा टीम इंडिया से साल 2021 से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टेस्ट मैच के रूप में खेला था. ईशांत ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.
ऐसे रहे हैं आईपीएल करियर में आंकड़े
बात करें ईशांत के आईपीएल करियर की तो, उन्होंने अभी तक 93 मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 72 विकेट हैं. वहीं, अगर उनके टीम इंडिया में आंकड़े को देखें तो उन्होंने भारत की तरफ से 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट हैं, जबकि वनडे में इन्होंने 80 मैच खेलते हुए 115 विकेट लिए हैं. टी20 में भी ईशांत ने 14 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8 विकेट हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आग
Former ace cricketer a ‘spoiler’ for RJD 1st family
LUCKNOW: Rameez Nemat, referred to by Lalu Prasad’s daughter Rohini Acharya during her public criticism of her brother…

