Sports

delhi capitals beats Gujarat Titans by 5 runs in the 44th match of IPL 2023 DC vs GT match highlights |IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 5 रनों से हराया, प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार



DC vs GT, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 1 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की पारी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शमी का घातक स्पेल
इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने पारी की शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. मैच की पहली ही गेंद पर शमी ने फिलिप साल्ट(0) को पवैलियन की राह दिखाई. इसके बाद 16 रनों के स्कोर पर राइली रूसो(8) को शमी ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. तीसरा विकेट उन्होंने मनीष पांडे(4) के रूप में लिया. वह भी विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद मैच का अपना आखिरी विकेट लेते हुए शमी ने प्रियम गर्ग(10) को पवैलियन का रास्ता दिखाया. शमी ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके.
130 रनों पर सिमटी दिल्ली
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 23 रनों के स्कोर पर दिल्ली की आधी टीम पवैलियन में बैठी थी. इसके बाद अक्षर पटेल और अमन हकीम खान के बीच छठे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हो गए. बल्लेबाजी करने आए रिपल पटेल ने हकीम के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. 126 रनों के स्कोर पर टीम का सातवां विकेट हकीम के रूप में गिरा. उन्होंने दिल्ली की पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 51 रन बनाए. इसके बाद रिपल पटेल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बना पाए.



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Scroll to Top