Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Highlights: अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में शनिवार रात 7 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के अर्धशतक भी टीम के काम नहीं आए. फिलिप सॉल्ट की 87 रनों की बेहतरीन पारी ने सबके किए पर पानी फेर दिया और दिल्ली को यादगार जीत दिलाई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट और महिपाल ने जमाया रंग
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम के लिए विराट कोहली और महिपाल लोमरोर ने अर्धशतक जड़े. विराट ने ओपनिंग करते हुए 46 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 55 रन बनाए. उनके अलावा महिपाल लोमरोर ने अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा जमाया. उन्होंने 29 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन का अच्छा स्कोर बनाया लेकिन दिल्ली के सामने ये भी छोटा पड़ गया. दिल्ली ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की.
दिल्ली में आया सॉल्ट का तूफान
दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने तूफानी पारी खेली. वह शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन कर्ण शर्मा ने उन्हें 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. सॉल्ट ने 45 गेंदों पर 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा रिली रॉसो ने 22 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी 22 रन जोड़े और सॉल्ट के साथ 60 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
प्लेऑफ की उम्मीदें भी जिंदा
दिल्ली ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा. दिल्ली को एक स्थान का फायदा हुआ और टीम अब 9वें स्थान पर आ गई है. उसकी 10 मैचों में चौथी जीत रही जिससे उसके 8 अंक हो गए हैं. वहीं, आरसीबी को इतने ही मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी. टीम 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है.
जरूर पढ़ें
PDP leader Iltija Mufti files police complaint against Bihar CM Nitish Kumar for Hijab controversy
Earlier, PDP women workers led by Iltija staged a protest at party headquarters against Bihar CM Nitish Kumar.Speaking…

