DC vs SRH Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हैदराबाद की पारी 163 रन पर सिमट गई, जिसके बाद रनों का पीछा करते हुए दिल्ली ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. दिल्ली की यह सीजन में लगातार दूसरी जीत है, जबकि हैदराबाद लगातार दूसरी हार. हैदराबाद की टीम तीन मैचों में एक ही जीत दर्ज कर पाई है. दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे मिचेल स्टार्क और फाफ डुप्लेसिस. विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने छक्का लगाकर मैच पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत की मुहर लगाई.
Israel criticizes IPC famine assessment for Gaza Strip as inaccurate
NEWYou can now listen to Fox News articles! Israeli officials have slammed the latest report from an organization…

