Uttar Pradesh

Delhi cabinet apporoved proposal for free ramlala darshan to delhi elders



नई दिल्ली. द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्‍यक्षता में आज द‍िल्‍ली कैब‍िनेट (Delhi Cabinet Meeting) की बैठक आयोज‍ित की गई. बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के बुजुर्गों के लिए शुरू मुफ्त तीर्थ योजना (Free Pilgrimage Scheme) में अयोध्या को भी शामिल क‍िया गया है.
सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने ट्वीट क‍िया क‍ि ‘सभी दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई. अब मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत अपने बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन भी करवाए जाएंगे. आज कैबिनेट ने ये फ़ैसला लिया.’
द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत सभी तीर्थ यात्र‍ियों को एसी ट्रेन में ले जाते हैं और पूरा खर्चा सरकार उठाती है. उनके साथ एक हेल्‍पर का भी खर्च सरकार उठाती है. अब तक 35 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करवाई जा चुकी है. कल ही रामलला के दर्शन करके लौटा हूं. एक तरह से श्रवण कुमार बनके सभी को तीर्थ करवाउं. अगले एक माह के भीतर फिर ट्रेनें जाना शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें: Shri Ram Mandir Ayodhya: द‍िवाली से पहले सीएम अरव‍िंद केजरीवाल करेंगे रामलला के दर्शन, 26 को जाएंगे अयोध्‍या
बताते चलें क‍ि कल सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya) में भगवान रामलला के दर्शन किए थे और इसके बाद हनुमान गढ़ी भी गए थे.
बयान में कहा गया था कि दिल्ली के लोग मुफ्त में श्रीराम की भूमि जा सकेंगे और श्री राम जन्मभूमि के दर्शन कर सकेंगे. दिल्ली सरकार वातानुकूलित रेलगाड़ियों, वातानुकूलित होटलों और यथा संभव सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं की व्यवस्था करेगी. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू इस योजना में हर साल 60 साल से अधिक उम्र के अर्हता वाले लोगों को एक सहायक के साथ मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top