Health

Delhi: brain dead woman saved lives of many patients by donating her organs | दिल्ली में मिसाल बनी महिला! ब्रेन डेड के बाद अंगदान से कई मरीजों को दी नई जिंदगी



दिल्ली में एक 46 वर्षीय महिला की मौत के बाद भी उसकी मानवता जिंदा रही. ब्रेन डेड घोषित होने के बाद उसके अंगों का दान किया गया, जिससे कई मरीजों को नई जिंदगी मिल गई. यह मामला दिल्ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल का है, जहां महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने 27 मार्च को उसे ब्रेन डेड घोषित किया, जिसके बाद उसके परिवार ने एक महत्वपूर्ण और साहसी निर्णय लेते हुए अंगदान का फैसला किया.
महिला की किडनी, फेफड़े और लिवर को जरूरतमंद मरीजों में ट्रांसप्लांट किया गया, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी. अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने परिवार के इस फैसले की सराहना की, क्योंकि भारत में अभी भी अंगदान को लेकर जागरूकता की कमी है. यह घटना न केवल एक प्रेरणादायक उदाहरण है, बल्कि देश में अंगदान के महत्व को भी उजागर करती है.
परिवार के फैसले ने दी नई जिंदगीशालीमार बाग फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. राकेश दुआ ने बताया कि महिला के ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद परिवार को अंगदान के बारे में जानकारी दी गई. परिवार ने इस महान काम के लिए हामी भरी और महिला के अंग जरूरतमंद मरीजों को दान कर दिए गए.
नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) के अनुसार, जब कोई मरीज ब्रेन डेड घोषित किया जाता है, तो अस्पताल उसके परिवार को अंगदान करने के लिए काउंसलिंग दे सकता है. महिला के एक किडनी और फेफड़े को शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल में ही दो मरीजों में ट्रांसप्लांट किया गया, जबकि दूसरी किडनी गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा गया.
भारत में बढ़ती अंगदान की जरूरतभारत में अंगदान की दर अभी भी काफी कम है. विशेषज्ञों का मानना है कि हर साल हजारों मरीजों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है, लेकिन दानकर्ताओं की कमी के कारण कई मरीजों की जान चली जाती है. डॉक्टरों और स्वास्थ्य संगठनों का मानना है कि अगर जागरूकता फैलाई जाए, तो अंगदान की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)



Source link

You Missed

India pitches solar as lifeline for vulnerable island nations at COP30
Top StoriesNov 20, 2025

भारत ने कोप 30 में अस्थिर द्वीप राष्ट्रों के लिए सौर ऊर्जा को जीवन रेखा के रूप में प्रस्तुत किया है

भारत द्वारा द्वीप राष्ट्रों को समर्थन देने के लिए आईएसए के माध्यम से, यादव ने देश की स्वच्छ…

Project Cheetah logs landmark success as Indian-born female gives birth to five cubs at MP’s Kuno National Park
Top StoriesNov 20, 2025

प्रोजेक्ट चीता को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में भारतीय मूल की एक महिला के पांच क्यूब्स के जन्म के साथ ऐतिहासिक सफलता मिली है।

भोपाल: भारत के चीता पुनर्वास कार्यक्रम के लिए एक बड़ी सफलता की घोषणा की गई है, जिसमें मध्य…

authorimg
Uttar PradeshNov 20, 2025

घर पर रहकर बिजनेस करने वाली महिला कर रही है लाखों रुपये की कमाई, अब जानिए उसका ऐसा मंत्र जिससे आप भी खुश हो जाएंगी

गोंडा की एक हाउसवाइफ ने घर में रहकर वो कर दिखाया, जो बाहर निकलकर भी कई औरतें-लड़कियां नहीं…

Scroll to Top