Uttar Pradesh

देखें काशी विश्वनाथ का अद्भुत लिफाफा, भगवान भोले के साथ विराजमान हैं नंदी महाराज, जानें और क्या है खास



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: महाशिवरात्रि के महापर्व पर डाक विभाग ने शिवभक्तों को बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय डाक विभाग ने नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के मंदिर का खास लिफाफा जारी किया है. इस लिफाफे पर नंदी को भी जगह मिली है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर को भी लिफाफे में बड़ी खूबसूरती से उकेरा गया है.

फिलहाल, इस खास लिफाफे को वाराणसी के प्रधान डाकघर से 25 रुपये में खरीदा जा सकता है. धीरे धीरे वाराणसी के दूसरे डाकघरों में भी यह लिफाफा मिल सकेगा. इए विशेष लिफाफे का इस्तेमाल कोई भी शख्स अपने जानने वाले को पत्र या अन्य सामान भेजकर कर सकता है. वाराणसी के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि काशी में गंगा तट पर विराजे बाबा विश्वनाथ आस्था का केंद्र है. ऐसे में बाबा विश्वनाथ पर जारी इस विशेष लिफाफे से वाराणसी और काशी विश्वनाथ धाम का पूरे दुनिया में प्रचार प्रसार होगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर को मिलेगी नई पहचानलोग इस लिफाफे के जरिए बाबा विश्वनाथ धाम की खूबसूरती भी निहार पाएंगे और उनकी महिमा जानने के साथ काशी की संस्कृति से भी सीधे तौर पर रूबरू होंगे. इससे वाराणसी और काशी विश्वनाथ मंदिर को नई पहचान भी मिलेगी.

स्पीड पोस्ट से प्रसाद पहुंचाने की है व्यवस्थाबता दें कि इसके पहले डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से समझौता कर 251 रुपये में घर बैठे बाबा विश्वनाथ के प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था की है. इस प्रसाद में रुद्राक्ष की माला, बाबा विश्वनाथ की तस्वीर, बेलपत्र, मेवा का प्रसाद, भस्म, चंदन समेत अन्य चीजें शामिल है. बता दें कि इस डिब्बे की खास पैकिंग भी लोगों को आकर्षित करती है.
.Tags: Kashi Vishwanath, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 11:47 IST



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top