Health

Deficiency of Copper Rich Foods To Avoid any Weakness In the Body Importance of this Minerals | कॉपर की कमी के कारण शरीर हो सकता है कमजोर, बचने के लिए खाएं ये 5 फूड्स



Copper Rich Food: कॉपर एक मिनरल है जो सेहत के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन इसकी कम मात्रा में जरूरत पड़ती है.  इस न्यूट्रिएंट का इस्तेमाल रेड ब्ल्ड सेल्स, हड्डी, कनेक्टिव टिश्यू और कुछ अहम एंजाइम बनाने के लिए होता है. कॉपर कोलेस्ट्रॉल के प्रोसेसिंग, आपकी इम्यून सिस्टम का प्रोपर फंक्शन और गर्भ में शिशुओं के विकास में भी कॉपर की जरूरत पड़ती है. मानकों के मुताबिक हेल्दी एडल्ट को रोजाना 900 मिलीग्राम कॉपर की जरूरत पड़ती है. इस पोषक तत्व की कमी के कारण थकान, कमजोरी, बार-बार बीमारी, कमजोर और ब्रिटल हड्डियां, याददाश्त, चलने में कठिनाई, ठंड के प्रति संवेदनशीलता, पीली त्वचा, समय से पहले सफेद बाल और आंखों की रोशनी में कमी जैसी परेशानियां पेश आ सकती हैं.
कॉपर रिच फूड्स
1. नट्स
नट्स (Nuts) को न्यूट्रिएंट का खजाना कहा जाता है, इसमें फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं इसमें कॉपर की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है. आप अगर बादाम और मूंगफली खाएंगे तो इस पोषक तत्व की कमी नहीं.होगी.
2. झींगा मछली
झींगा मछलियां (Lobster) बड़ी शेल फिश होती हैं जो समुद्र तल पर पाई जाती हैं. इसके मांस में लो फैट, हाई प्रोटीन, सेलेनियम और विटामिन बी 12 सहित विटामिन और मिनरल्स से भरा होता है. साथ ही इसमे कॉपर भी भरपूर होता है. 
3.डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट भला किसी पसंद नहीं आता, इसमें कोको सॉलिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है, साथ ही इसमें शुगर कंटेंट भी कम होता है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर और कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसे रेगुलर खाने से बॉडी को भरपूर कॉपर मिलेंगे.
4.सीड्स
सीड्स भी नट्स की तरह पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें कॉपर काफी ज्यादा पाया जाता है. इसमें तिल के बीजों (Sesame Seeds) को कॉपर का पॉवरहाउस कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा.  
5. हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियों (Green Leafy Vegetable) को तकरीबन हर तरह की लिस्ट में जगह मिल जाती है क्योंकि इसमें पोषक तत्वों की कोई कमी नहीं रहती. इसमें फाइबर, विटामिन के, कैल्शियम, मैग्निशियम, फॉलेट पाया जाता है. आप अगर पालक (Spinach) और केल (Kale) खाएंगे तो शरीर में कॉपर की कमी नहीं होगी.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

SC says Governors cannot delay state bills indefinitely, but rejects fixed timelines for assent
Top StoriesNov 21, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल राज्य विधेयकों को अनंतकाल तक नहीं रोक सकते, लेकिन स्वीकृति के लिए निश्चित समयसीमा को खारिज कर दिया।

अदालत ने देखा कि जब राज्यपाल कार्य करने से इनकार करते हैं, तो संवैधानिक अदालतें हस्तक्षेप कर सकती…

Putin calls Russian robot 'very beautiful' after dance performance
WorldnewsNov 21, 2025

पुतिन ने रूसी रोबोट को ‘बहुत सुंदर’ कहा जिसने डांस प्रदर्शन किया

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक मॉस्को में आयोजित आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रदर्शनी में एक रोबोट…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

केमिकल छोड़ ऑर्गेनिक अपनाया, आज दिल्ली से देहरादून तक तीन गुना दाम में बिक रहा इस किसान का गुड़

सहारनपुर: गन्ना बेल्ट के रूप में जाने वाले इस क्षेत्र में गन्ने की खेती और इससे बने उत्पादों…

Scroll to Top