India vs Australia Women T20, Deepti Sharma Record : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच (IND W vs AUS W 2nd T20) में 6 विकेट से हरा दिया. हालांकि भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 42 हजार से भी अधिक दर्शकों से खचाखच भरे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ये उपलब्धि अपने नाम की.
42 हजार से भी ज्यादा दर्शकमुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार 7 जनवरी को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हराया. इस टी20 मैच को देखने के लिए 42,000 से भी ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे, महिला क्रिकेट की दो पावरहाउस टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. ये स्टेडियम अविश्वसनीय उपस्थिति वाले मैचों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गया, जहां हाल के दिनों में महिला क्रिकेट मैचों के लिए खचाखच भरे स्टैंड देखे गए. इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शकों की आधिकारिक उपस्थिति 42,618 थी.
दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड
इस मैच में दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 30 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन पूरे कर लिए. फिर गेंदबाजी में शुरुआती 10 ओवरों के अंदर कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी के बड़े विकेट हासिल किए. फरवरी 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 मैच के दौरान शर्मा ने अपना 100वां टी20 विकेट लिया था. इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की. वह पहली भारतीय बन गईं जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन और 100 से अधिक विकेट दर्ज हैं. उनकी ये उपलब्धि सिर्फ महिलाओं के खेल तक ही सीमित नहीं है. वह अब पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के विकेटों के मामले में सबसे आगे हैं. दीप्ति के नाम फिलहाल 112 टी20 इंटरनेशनल विकेट और 1001 रन हैं.
भारत को मिली हार
भारतीय टीम को सीरीज के इस दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 130 रन के स्कोर पर रोक दिया. दीप्ति ही टॉप स्कोरर रहीं. स्मृति मंधाना और विकेटकीपर ऋचा घोष ने 23-23 रनों का योगदान दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट पर 133 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया. एलिस पैरी 34 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. सीरीज का तीसरा टी20 मैच 9 जनवरी मंगलवार को खेला जाएगा जिसे जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.
Searches underway after terrorists take food from house in J&K’s Udhampur
JAMMU: Security forces launched a search operation at a village in Jammu and Kashmir’s Udhampur district after terrorists…

