Deepti Sharma Credits Rishabh pant after amazing one handed six in IND vs ENG Womens 1st ODI | Team India: मिलिए टीम इंडिया की ‘लेडी ऋषभ पंत’ से… बाजुओं में ‘बाहुबली’ वाला दम! एक हाथ से छक्का ठोक मचाई सनसनी

admin

Deepti Sharma Credits Rishabh pant after amazing one handed six in IND vs ENG Womens 1st ODI | Team India: मिलिए टीम इंडिया की 'लेडी ऋषभ पंत' से... बाजुओं में 'बाहुबली' वाला दम! एक हाथ से छक्का ठोक मचाई सनसनी



आपने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तो कई बार एक हाथ से छक्के लगाते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको टीम इंडिया की ‘लेडी ऋषभ पंत’ से मिलवाएंगे. भारतीय महिला टीम की इस स्टार खिलाड़ी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए एक वनडे मैच में ऋषभ पंत के अंदाज में एक हाथ से छक्का जड़कर सुर्खियां बटोरीं. इतना ही नहीं, मैच के बाद उन्होंने इस शॉट का क्रेडिट ऋषभ पंत को ही दिया. उन्होंने बताया कि यह शॉट ऋषभ पंत से सीखा है. आइए जानते है कौन है ये स्टार क्रिकेटर…
टीम इंडिया की ‘लेडी ऋषभ पंत’
दरअसल, एक हाथ से ऋषभ पंत के अंदाज में छक्का लगाने वाली यह क्रिकेटर और कोई नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में दीप्ति ने अपने बल्ले से एक ऐसा शॉट खेला, जिसने सभी को चौंका दिया. यह शॉट था एक हाथ से लगाया गया छक्का. दीप्ति ने लॉरेन बेल की एक गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में एक हाथ से शानदार छक्का जड़ा. यह उनकी 62 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी का एकमात्र छक्का था, लेकिन इसने दर्शकों और क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सोशल मीडिया पर तुरंत इसकी चर्चा शुरू हो गई और फैंस ने इसकी तुलना अक्सर एक हाथ से लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले ऋषभ पंत के शॉट से करनी शुरू कर दी.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2025
ऋषभ पंत को दिया क्रेडिट
इस शानदार शॉट के बाद दीप्ति ने खुलासा किया कि उन्होंने यह खास तरीका किसी और से नहीं, बल्कि भारतीय पुरुष टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से सीखा है. मैच के बाद जब दीप्ति से इस अनोखे शॉट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के इसका श्रेय ऋषभ पंत को दिया. दीप्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं ये शॉट्स प्रैक्टिस में खेलती हूं. ये शॉट मैंने ऋषभ पंत से सीखा है. मुझे ये बहुत पसंद है.’
भारत ने जीता मैच
259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दीप्ति 27.1 ओवर में क्रीज पर आईं, जब भारत क स्कोर भारत के 124/4 था. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (54 गेंदों पर 48 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए सिर्फ 86 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत की जीत की नींव रखी. उनकी साझेदारी टूटने के बाद ऋचा घोष भी 10 रन (12 गेंदों पर) बनाकर जल्दी आउट हो गईं, लेकिन दीप्ति पारी के 49वें ओवर में भारत को जीत दिलाकर ही लौटीं. भारत ने 4 विकेट रहते 262 रन बनाकर मुकाबला नाम किया और सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बनाई.



Source link