Uttar Pradesh

दीपोत्सव से पहले विदेशी नागरिकों से गुलजार हुआ इस सीमावर्ती गांव का बाजार, जानें कारण



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सटी हुई है. कई किलोमीटर लंबी सीमा पर दोनों ही ओर दर्जनों गांव स्थित है. दोनों ही ओर के नागरिक एक दूसरे के देशों में जाकर खरीददारी करते हैं. दीपावली की आमद के साथ ही साथ अब पीलीभीत के बाजार नेपाली नागरिकों से गुलजार नजर आ रहे हैं.

दरअसल, सीमा के उस पार नेपाल का बाबाथान बाजार सीमा से तकरीबन 5 किमी. दूरी पर स्थित है. ऐसे में सीमा के नजदीक रहने वाले नेपाली नागरिक जरूरत का सामान भारत के नौजलहा बाजार से खरीदते हैं जो नजदीक पड़ता है. दीपावली में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में आलम यह है कि सीमा के नजदीक स्थित नौजलहा बाजार में भारतीय नागरिकों से अधिक नेपाली नागरिक नजर आ रहे हैं.

नेपाली नागरिकों से गुलजार है बाजारभारत के नागरिक भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कॉस्मेटिक व कपड़ों की खरीददारी के लिए नेपाल की बाबा थान बाजार का रुख कर रहे हैं. लेकिन सीमा पर सख्ती के चलते नागरिकों को केवल अपनी जरूरत भर समान खरीदने की अनुमति दी जाती रही है.

दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का रिश्ताभारत और नेपाल के संबंधों को लेकर एक कहावत  है कि दोनों देशों के बीच रोटी बेटी का रिश्ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों देशों के वाशिंदे एक दूसरे के देश में मजदूरी व रोजगार के लिए आते हैं वहीं नेपाल और भारतीय नागरिकों की शादियां भी काफी आम हैं. अगर पीलीभीत ज़िले में स्थित नेपाल सीमा की बात की जाए तो यहां भारत के कई नागरिक नेपाल स्थित बाबा थान बाजार में काम करने जाते हैं. वहीं कई नेपाली नागरिक यहां खेत मजदूरी करने आते हैं.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 23:04 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top