Uttar Pradesh

दीपावली से पहले Delhi-NCR वासियों कुदरत का तोहफा! बारिश ने कम किया प्रदूषण, लोगों को मिली राहत



विजय कुमार/नोएडाः दीपावली से ठीक पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को बेहद राहत मिली है. दरअसल बीती रात से ही लगातार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम इलाकों में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जहां तापमान में गिरावट आई है. वहीं पिछले कई दिनों से प्रदूषण से जूझ रहे नोएडा और ग्रेटर नोएडा वासियों को काफी राहत मिली है. बारिश की वजह से शहर में प्रदूषण का स्तर भी बेहद कम हुआ है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से भी अधिक जा रहा था. बारिश की वजह से शहर में प्रदूषण का स्तर बेहद नीचे आ गया है.देर रात को अचानक ही मौसम ने करवट बदल ली और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम इलाकों में लगातार बारिश होती रही. बारिश का यह सिलसिला सुबह तक जारी रहा. जिसकी वजह से शहर का प्रदूषण स्तर काफी गिर गया. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट आई है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ठंड अपनी दस्तक दे सकती है. वहीं प्रदूषण कम होने से शहर वासियों को दीपावली से पहले कुदरत का तोहफा मिला.एयर क्वालिटी इंडेक्स हो गया था 400 के पारदिल्ली एनसीआर समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले 10 दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से भी ऊपर पहुंच गया था. शहर में कहीं भी प्रदूषण की लेयर देखी जा सकती थी. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. देर रात कई घंटे हुई बारिश की वजह से शहर का मौसम भी खुला नजर आया और प्रदूषण के स्तर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन के वक्त भी हल्की बारिश हो सकती है. जिससे मौसम में ठंडक भी बढ़ सकती है. सुबह से ही शहर का मौसम बेहद साफ नजर आ रहा है और प्रदूषण की लेयर भी हट चुकी है..FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 20:07 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

कोहरा नहीं, बस चालक की इस गलती से हुआ मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा..प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी सच्चाई

Last Updated:December 16, 2025, 17:35 ISTप्रत्यक्षदर्शी अजीत तिवारी (प्रतापगढ़) ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी…

Scroll to Top