अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में इस बार की दीपावली सौगात भारी होगी। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हवाई यात्रा और भी सरल और सुगम होने जा रही है। स्पाइसजेट ने अयोध्या को चार प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
8 अक्टूबर यानी कि कल से दैनिक नॉनस्टॉप उड़ानें अयोध्या से भारत के चार प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए शुरू की जा रही हैं। 8 अक्टूबर को बेंगलुरु से 10 अक्टूबर को दिल्ली से 17 अक्टूबर को हैदराबाद से और 26 अक्टूबर से अहमदाबाद के लिए सीधे उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इन चार शहरों से सीधी उड़ानों की कनेक्टिविटी होगी।
जहां राम मंदिर के दर्शन को सुलभ करेगा, वहीं पर्यटकों में भी अयोध्या के इतिहास और धार्मिक महत्व को करीब से जाने और महसूस करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही अगर सूत्रों की माने तो जल्द ही मुंबई से भी उड़ान शुरू होने पर विचार चल रहा है, जिसका शेड्यूल भी जल्द ही जारी हो सकता है। इससे पहले स्पाइसजेट ने जून में ही अयोध्या से अपनी उड़ानें अस्थाई तौर पर रोक दी थीं, जो एक बार फिर से शुरू करने जा रही हैं।
अयोध्या वासियों को मिला दीपावली का गिफ्ट
भगवान राम के भब्य महल में विराजमान होने के बाद देश और दुनिया के लोगों ने रामनगरी की तरफ रुख किया है। ऐसे में भगवान राम की नगरी में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ गई है। देश और दुनिया के श्रद्धालु अयोध्या पहुंचाना चाह रहे हैं, ऐसे में राम मंदिर के साथ अयोध्या को एक और बड़ी सौगात मिली अंतरराष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की।
लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के कारण बीते दिनों स्पाइसजेट ने अपने कुछ फ्लाइट यहां से रद्द कर दी थी। एक बार फिर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की उम्मीद के साथ स्पाइसजेट ने भारत के चार प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले फ्लाइट फिर से शुरू करने का प्रयास शुरू किया है।
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 8 अक्टूबर को बेंगलुरु से हवाई यात्रा की कनेक्टिविटी स्पाइसजेट के साथ शुरू होगी, साथ ही 10 अक्टूबर को दिल्ली, 17 अक्टूबर को हैदराबाद और 26 अक्टूबर से अहमदाबाद के लिए सीधे उड़ने स्पाइसजेट की अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उपलब्ध रहेगी।

