Air Pollution in UP: दशहरा से दीपावली तक ठंड धीरे-धीरे बढ़ती रहती है. वातावरण में शाम होते ही नमी बढ़ने लगती है. उत्तर प्रदेश में मौसम के सर्द होने के साथ-साथ हवा भी जहरीली होती जा रही है. तमाम अपीलों और सरकारी प्रयासों के बाद भी छोटी दीपावली पर लोगों ने मनभर पटाखे जलाए. इससे उत्तर प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार को दीपावली के दिन सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़ गया. कानपुर (Kanpur), प्रयागराज (Prayagraj), मेरठ (Meerut), गाजियाबाद और नोएडा (Ghaziabad and Noida) में यह खतरनाक स्तर पहुंच गया. छोटी दीपावली में पटाखे चलाए जाने के कारण कानपुर ने वायु प्रदूषण में देश की राजधानी दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है.
Source link
Fear of ‘Jungle raj’ return, sops to women: BJP’s winning Mantra
The party’s development-oriented messaging, such as the inauguration of a new airport, increased budget allocations, and railway infrastructure…

