Mirzapur diwali special: दीपावली के अवसर पर देश-दुनिया में रोशनी और खुशियों की छटा बिखर जाती है, लेकिन यूपी के मिर्जापुर में चौहान समाज ऐसा है जो इस दिन को शोक दिवस के रूप में मनाता है. यहां के मड़िहान तहसील के हजारों परिवार दीपावली को शोक दिवस में मनाने की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा निभा रहे हैं. उनका मानना है कि दीपावली के दिन ही मुहम्मद गोरी ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की हत्या की थी. इसी से दुखी होकर उनका समाज दीपावली के दिन कोई खुशियां नहीं मनाता.
Source link

मां दुर्गा की प्रतिमाओं में झलकती श्रद्धा, शादी के बाद निर्मला क्यों बनी मूर्तिकार, जानें हकीकत
चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के गोधना गांव की रहने वाली निर्मला देवी सिर्फ…