सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : सनातन धर्म में दीपावली और धनतेरस का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन नई वस्तुएं खरीदने का विधान है. जिसमें लोग नए बर्तन आभूषण के अलावा झाड़ू की भी खरीदारी करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है. इतना ही नहीं कई लोग माता रानी को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस और दीपावली में कई तरीके के उपाय भी करते हैं.अयोध्या की ज्योतिषी पंडित कलकी राम बताते हैं कि धनतेरस का पर्व भगवान धन्वंतरि को समर्पित है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का विधान भी है लेकिन धनतेरस पर दोपहर के बाद और सूर्यास्त के पहले झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस और दीपावली में झाड़ू का प्रयोग करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. पंडित कलकी राम ने बताया कि धनतेरस के दिन घर के लिए आवश्यक दो झाड़ू लाना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन नई झाड़ू खरीदने से सुख-समृद्धि आती है. साथ ही 3 झाड़ू और लेना चाहिए जिसको अलग-अलग 3 मंदिरों में दान कर देना चाहिए.धनतेरस पर झाड़ू से करें ये खास उपायइसके अलावा तीन मंदिर के लिए भी झाडू लें. जिसमें प्रमुख रूप से भगवान शंकर का मंदिर, एक दुर्गा मंदिर के लिए तथा दूसरा लक्ष्मी मंदिर के लिए झाड़ू अवश्य धनतेरस के दिन लाना चाहिए. इसके साथ ही धनतेरस के अगले दिन दीपावली के दिन इन तीनों मंदिर में अलग-अलग झाड़ू रख दें. इस बात का ध्यान रहे कि झाड़ू रखने समय न किसी से बोले ना कोई देखे अगर इस दिन ऐसा करते हैं तो एक ही वर्ष में आप करोड़पति बन जाएंगे. जैसे-जैसे दान दिया हुआ झाड़ू मंदिर की साफ-सफाई करेगा. वैसे-वैसे आपके जीवन का क्लेश समाप्त होगा. साथ ही संकट नष्ट होता जाएगा माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 20:54 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

