Sports

Deepak Hooda to Ashwin 5 players may be fired from Chennai Super Kings shameful performance for CSK IPL 2025 | चेन्नई सुपरकिंग्स से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी तय! IPL 2025 में CSK की कटा दी नाक



IPL 2025 Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी फिर से कप्तान बने, लेकिन वह टीम की किस्मत को नहीं बदल पाए. टीम 10 में से 8 मैच हार चुकी है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. उसे दो जीत मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली.
पहली बार लगातार 2 प्लेऑफ में चेन्नई नहीं
चेन्नई की टीम पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में लगातार दो सीजन में नहीं खेलेगी. इस बार बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में खिलाड़ियों को निराश किया. टीम ने मेगा ऑक्शन में जिन-जिन खिलाड़ियों को खरीदा, उनमें से अधिकांश फेल हो गए. प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कप्तान धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पहले ही कह दिया है कि अब बड़े बदलाव की बारी है. ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में हम यहां बता रहे हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने खरीदा, लेकिन उन्हें अगले ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है…
1. राहुल त्रिपाठी
डोमेस्टिक और आईपीएल के अनुभवी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को चेन्नई ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्हें अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लिया गया था. राहुल त्रिपाठी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस सीजन में वह पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए. त्रिपाठी का बल्ला नहीं चला. इससे चेन्नई का शीर्ष क्रम प्रभावित हुआ. उन्होंने 5 मैच में 11 की औसत और 96.49 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 55 रन बनाए. इस कारण फ्रेंचाइजी उन्हें अगले साल से पहले रिलीज कर सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL में कितना कमाती हैं चीयरलीडर्स? कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश, इस टीम से मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
2. विजय शंकर
ऑलराउंडर विजय शंकर भी इस सीजन में कुछ खास करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कुछ रन तो बनाए लेकिन उनकी रफ्तार धीमी रही है. शंकर ने 6 मैच में 39.33 की औसत से 118 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.67 का ही रहा है. वह क्रीज पर टिकने के बावजूद तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे हैं. शंकर के हिस्से में एक अर्धशतक भी है. उन्हें टीम ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब टीम उन्हें रिलीज करके युवा खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है.
3. दीपक हुड्डा
चेन्नई को सबसे बड़ा झटका दीपक हुड्डा के आउट ऑफ फॉर्म होने से लगा. वह टीम के काम नहीं आ पाए. चेन्नई ने उन्हें 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था. हुड्डा को अलग-अलग नंबर पर आजमाया गया, लेकिन वह हर बार फेल हुए. उन्होंने 5 मैच में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 6.20 और स्ट्राइक रेट 75.60 का रहा है. इस कारण उनका टीम से बाहर अब तय माना जा रहा है.
4. जेमी ओवर्टन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. अपनी लाइन और लेंग्थ के मशहूर लंबे कद के ओवर्टन आईपीएल में छाप छोड़ने में नाकाम रहे. उन्हें टीम ने 3 मैच में उतारा और वह तीनों बार कोई विकेट नहीं ले पाए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 13.83 की रही.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में सामने आएगी स्टार खिलाड़ी की असलियत, हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी
5. रविचंद्रन अश्विन
भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स में इमोशनल कमबैक हुआ. उन्होंने टीम को 2010 और 2011 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन 2015 के बाद वह टीम से अलग हो गए. इस बार मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा. अश्विन अपने पुराने लय में नहीं दिखे और काफी महंगे साबित हुए. वह 7 मैच में सिर्फ 5 विकेट ले पाए. उसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. अश्विन को अगर रिलीज कर दिया जाए तो हैरानी नहीं होगी. वह फ्रेंचाइजी के साथ अलग रूप में जुड़े रह सकते हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top