Sports

Deepak Hooda most consecutive matches win since international debut world record batting ind vs zim |दीपक हुड्डा ने भारत के लिए बनाया ये खास रिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं रोहित-विराट



Deepak Hooda World Record: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे मैच में धमाकेदार अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और ओपनिंग जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत के सामने जिम्बाब्वे टीम टिक ही नहीं पाई. जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारत के दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतने के साथ एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. 
दीपक हुड्डा ने नाम किया ये रिकॉर्ड 
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया. इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. हुड्डा ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के लिए अपना डेब्यू किया. दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अभी तक 15 मैच (9 टी20 और 6 वनडे) खेले हैं और भारत ने इन सभी मैचों में जीत हासिल की है. उन्होंने भारत के लिए जितने भी मैच खेले हैं. उन सभी में भारत को जीत मिली है. 
इस रिकॉर्ड की बराबरी 
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) जिन भी मैचों में भारतीय टीम के लिए खेले हैं. उन सभी में भारत को जीत मिली. वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करे तो रोमानिया के क्रिकेटर सात्विक नादिगोतला ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, उनके पहले 15 मैचों में रोमानिया टीम को जीत मिली थी, लेकिन भारत के दीपक हुड्डा ने अब इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हुड्डा के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है. भारत और जिमबाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा. उस मैच में भारतीय टीम जीतने की प्रबल दावेदार है. 
बिना गेंदबाजी-बल्लेबाजी के बनाया रिकॉर्ड 
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. ना ही उन्होंने फील्डिंग में कोई कैच लपका फिर भी उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दीपक हुड्डा ने अभी तक भारत के लिए 6 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वनडे की चार पारियों में उनके नाम115 रन हैं. टी20 क्रिकेट में 7 पारियों में वह 274 रन बना चुके हैं. इसमें 104 रनों की पारी भी शामिल है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

HYDRAA Restores Road Access
Top StoriesDec 21, 2025

HYDRAA Restores Road Access

HYDRAA on Saturday said it had cleared encroachments on a 50-foot-wide road and restored access to Arvind Enclave…

Scroll to Top