Sports

deepak hooda flop performance against south africa t20 career indian team icc t20 world cup 2022 |T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप के बाद ही खत्म होगा इस प्लेयर का करियर! भारत की हार में बना बड़ा विलेन



Indian Team For T20 World Cup 2022: भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम खिलाड़ियों को ये मौका मिल पाता है. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने भारत का विजयरथ रोक दिया था. टी20 वर्ल्ड कप में एक स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ऐसे में इस प्लेयर के करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
उम्मीदों पर बिल्कुल खरा नहीं उतरा ये खिलाड़ी 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के ऊपर तरजीह दी गई थी. जबकि अय्यर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. दीपक हुड्डा को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खेलने का मौका दिया, लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनकी वजह से ही अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए फ्लॉप 
दीपक हुड्डा साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. अफ्रीका के खिलाफ उन्हें अक्षर पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन वह बुरी तरह से नाकाम रहे. अफ्रीका के खिलाफ वह तीन गेंद में एक भी रन नहीं बना पाए और आउट हो गए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी उनसे करवाई नहीं. 
ये प्लेयर्स ले सकते हैं जगह 
जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टी20 वर्ल्ड कप के बाद वापसी होगी, तो उनकी जगह खतरे में पड़ जाएगी. वहीं, अक्षर पटेल लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दीपक हुड्डा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैचों में 293 रन और 8 वनडे मैचों में 141 रन बनाए हैं. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Scroll to Top