Sports

Deepak Chahar left to home after playing 1 match India vs Australia 5th T20I suryakumar told during toss | मेडिकल इमर्जेंसी के चलते घर लौटा भारत का ये धुरंधर, सूर्यकुमार ने बताया नाम



India vs Australia 5th T20 : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने बेंगलुरु में सीरीज के 5वें टी20 मैच में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसी बीच भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्लेइंग-11 में बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेडिकल इमर्जेंसी के कारण भारत के धुरंधर पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) घर लौट गए हैं.
मेडिकल इमर्जेंसी के कारण घर लौटे दीपक चाहरभारतीय पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) मेडिकल इमर्जेंसी के कारण घर लौट गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि दीपक इस वक्त टीम का हिस्सा नहीं हैं. दीपक पिछले मैच से पहले ही टीम से जुड़े थे, जब मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने शादी के कारण सीरीज से ब्रेक लिया था.
क्या बोले सूर्यकुमार?
सूर्यकुमार ने टॉस हारने के बाद कहा, ‘हम भी इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. मैंने टीम से कहा कि अपने खेल में कुछ भी ना बदलें, दर्शकों की इस अद्भुत भीड़ के सामने खेलने का एक और अवसर है. इसलिए बस जाएं और आनंद लें (यही टीम के लिए संदेश है). जिस तरह से बल्लेबाजी इकाई ने प्रदर्शन किया है, बस उन्हें विश्वास करने और अपने खेल को खेलने के लिए कहा गया है. दीपक चाहर की जगह अर्शदीप आए हैं. वह (दीपक) मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर लौट गए हैं.’
5वें टी20 मैच के लिए टीम
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top