Last Updated:August 14, 2025, 22:59 ISTDeemak Se Kaise Chutkara Paye: बरसात के मौसम में दीमक का प्रकोप बढ़ जाता है, जो किताबों और फर्नीचर को धीरे-धीरे खोखला कर सकता है. इसे रोकने के लिए नीम का तेल और फिटकरी बेहद कारगर घरेलू उपाय हैं. नीम का तेल दीमक को मारता है और उनके प्रकोप को कम करता है, जबकि फिटकरी के पाउडर को स्प्रे में डालकर दीमक वाली जगह पर छिड़कने से वे जल्दी मर जाते हैं. बारिश के मौसम में दीमक का प्रकोप बढ़ जाता है. यह न सिर्फ किताबों को नुकसान पहुंचाती है बल्कि घर के फर्नीचर को भी धीरे-धीरे खोखला कर देती है. अगर आप दीमक से परेशान हैं, तो घर में मौजूद कुछ चीजों से तैयार किया गया खास घोल इस्तेमाल करें. इससे दीमक से छुटकारा पाया जा सकता है. दीमक भगाने में नीम का तेल बेहद प्रभावी है. इसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. नीम का तेल दीमक को न केवल खत्म करता है, बल्कि उनके प्रकोप को भी कम करने में मदद करता है. यही कारण है कि इसे सबसे कारगर उपाय माना जाता है. नीम के तेल को पहले स्प्रे बोतल में भरें और फिर उन लकड़ियों या फर्नीचर पर छिड़कें जिनमें दीमक लगी हो. नीम का तेल दीमक के लिए बिल्कुल घातक है और इसे छिड़कते ही दीमक जल्दी खत्म हो जाते हैं. नीम के तेल का स्प्रे केवल एक दिन नहीं बल्कि लगातार तीन से चार दिनों तक करें, पहले ही दिन से इसका असर दिखना शुरू हो जाता है. पुराने समय में भी दीमक भगाने के लिए यही तरीका सबसे कारगर माना जाता था. दीमक भगाने में फिटकरी भी बेहद कारगर होती है. करीब 500-600 ग्राम फिटकरी का पाउडर लेकर अच्छी तरह पीस लें. पाउडर तैयार होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में डालकर दीमक लगी जगहों पर छिड़कें. फिटकरी की गंध दीमक को तेजी से मार देती है. यह तरीका बेहद कारगर और आसान है. घर में मौजूद सिर्फ दो चीज़ों की मदद से आप दीमक को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. First Published :August 14, 2025, 22:59 ISThomelifestyleबारिश में दीमक की चिंता छोड़ें, घर में मौजूद आसान उपाय से पाएं तुरंत राहत