Last Updated:July 24, 2025, 00:26 IST26th Battalion PAC Gorakhpur case : सबसे ज्यादा नाराजगी एडीजी पीएसी आर. स्वर्णकार पर जाहिर की. एडीजी ने बिजली के ओवरलोड के चलते दिक्कतों का हवाला दिया, लेकिन डीजीपी संतुष्ट नहीं हुए.
डीजीपी राजीव कृष्णा.गोरखपुर. 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में महिला रिक्रूट सिपाहियों की शिकायतें पुलिस विभाग में हड़कंप मचा रही हैं. डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस केस में कड़ा एक्शन लिया है. कमांडेंट आनंद कुमार सस्पेंड किए जा चुके हैं. उन्हें शिथिल पर्यवेक्षण और लापरवाही का दोषी पाया गया. आरटीसी प्रभारी संजय राय भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. उन्हें महिला रिक्रूटों की समस्याओं का समय से निराकरण न करने पर हटाया गया. अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले PTI को भी निलंबित किया जा चुका है. नाराज डीजीपी ने आनन फानन में सभी जिला कप्तानों, रेंज के आईजी-डीआईजी, जोन एडीजी, पुलिस कमिश्नरों, सभी पीएसी कमांडेंट और ट्रेनिंग के अफसरों की एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बुलाई. मात्र 20 मिनट चली इस वीसी में डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी अफसरों के जमकर पेंच कसे. महिला रिक्रूट सिपाहियों की शिकायत पर सबसे ज्यादा नाराजगी एडीजी पीएसी आर. स्वर्णकार पर जाहिर की. एडीजी पीएसी गोरखपुर में बिजली के ओवरलोड के चलते दिक्कतों का हवाला दिया, लेकिन डीजीपी संतुष्ट नहीं हुए.
इन पर खास ध्यान देने को कहावीसी में शामिल सभी पुलिस अफसरों को सिपाहियों की ट्रेनिंग की निगरानी और जिम्मेदारी की याद दिलाई गई. शाम होते-होते गोरखपुर पीटीएस के डीआईजी रोहन पी कनय को वेटिंग में डाल दिया गया. कमांडेंट आनंद कुमार और आरटीसी प्रभारी संजय राय को सस्पेंड कर दिया गया. डीजीपी के गुस्से की गाज मेरठ पीटीएस के डीआईजी सत्येंद्र कुमार पर भी गिरी उन्हें भी वेटिंग में भेज दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन ट्रेनिंग सेंटर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए जहां पर महिला रिक्रूट सिपाही ट्रेनिंग कर रही हैं.
क्या था मामलाउत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित पीएसी कैंप में ट्रेनिंग ले रहीं 600 महिला रिक्रूट्स ने आज सुबह (बुधवार) पानी की किल्लत और अभद्र भाषा के इस्तेमाल सहित कई दूसरी शिकायतें लेकर रोते हुए सेंटर के बाहर आ गईं. इसके बाद सभी ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया है. और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला रिक्रूट्स का कहना है कि उन्हें उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उनका आरोप है कि न उन्हें बिजली दी जा रही है और न ही पानी. महिला रिक्रूट्स का कहना है कि यहां उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है और वह खुले में नहाने के लिए मजबूर हैं.
Location :Gorakhpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshDGP ने लगाई यूपी पुलिस की क्लास, महिला रिक्रूट के आंसू छुड़ा रहा पसीने