Uttar Pradesh

डीएनडी से आश्रम के बीच खत्म हो जाएंगी 3 रेड लाइट, नवंबर से भरिए फर्राटा



नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए डीएनडी और आश्रम फ्लाई (Ashram Flyover) ओवर के बीच काम शुरू किया गया था. दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग का दावा है कि नवंबर तक काम पूरा हो जाएगा. काम पूरा होने के साथ ही तीन रेड लाइट (Red Light) पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी. इसके बाद दिल्ली और नोएडा (Delhi-Noida) के बीच वाहन रफ्तार भर सकेंगे. वक्त पर काम खत्म करने के लिए मजदूरों और मशीनों की संख्या बढ़ा दी गई है. गौरतलब रहे सैकड़ों वाहन चालकों को डीएनडी फ्लाई ओवर (DND Flyover) और आश्रम फ्लाई ओवर पर सुबह-शाम पीक टाइम में घंटों ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ता है.
ट्रैफिक के चलते 146 गार्डर रखने में आ रही परेशानी
काम भी करना है और ट्रैफिक को भी नहीं रोकना है, इन निर्देशों के बीच काम अपनी तरह से चल रहा है. पिलर खड़े करने के बाद अब सबसे बड़ी चुनौती गार्डर रखने में आ रही है. जानकारों की मानें तो कुल 146 गार्डर रखे जाने हैं. उसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक का ही वक्त मिला है. इस बीच भी अगर ट्रैफिक बढ़ता है तो काम बंद करना पड़ेगा.
गार्डर रखने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों को काम करने के लिए काफी जगह चाहिए होती है. बताया जा रहा है कि अभी 146 में से सिर्फ 56 गार्डर ही रखे गए हैं. ट्रैफिक के चलते एक दिन में सिर्फ 3 या 4 गार्डर ही रखे जा रहे हैं.
ट्विन टावर के बाद अब 1.5 लाख फ्लैट खरीदारों ने उठाई आवाज, कब मिलेगी रजिस्ट्री?
6 लेन होने से फर्राटा भरेंगे छोटे-बड़े वाहन
पीडब्ल्यूडी से जुड़े अफसरों की मानें तो इस काम की लागत 128.25 करोड़ रुपए आ रही है. यह 6 लेन का विस्तार फ्लाईओवर होगा. इसमे 3 लेन रैंप दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए होंगी तो 3 लेन रैंप आईटीओ और सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए. महारानी बाग रेड लाइट पर पैदल चलने वालों के लिए सब-वे भी बनाया जा रहा है. कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होने के बाद फ्लाई ओवर को सजाने का काम शुरू हो जाएगा. पूरा फ्लाई ओवर एलईडी लाइटो से सजाया जाएगा. फ्लाईओवर के सभी पिलर पर आर्ट वर्क किया जाएगा.

डीएनडी के रास्ते यहां भी बंद की जा रही हैं रेड लाइट
डीएनडी फ्लाई ओवर के रास्ते दिल्ली-नोएडा रूट पर सफर रेड लाइट यानि सिग्नल फ्री करने का काम चल रहा है. खासतौर पर ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए यह योजना तैयार की गई है. नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि 30 सितम्बर तक इस रोड को सिग्नल फ्री बना दिया जाएगा. हालांकि काम के दौरान बीच में सैकड़ों  पेड़ आ गए थे. लेकिन कुछ दिन काम स्लो होने के बाद अब फिर तेजी से निपटाया जा रहा है. नोएडा 12-22 से रजनीगंधा चौक के बीच में 5 यूटर्न बनाने का काम चल रहा है. यूटर्न का काम पूरा होते ही सभी रेड लाइट को बंद कर दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-ncr, Ghaziabad News, Noida news, Traffic JamFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 10:09 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top