Uttar Pradesh

डेढ़ महीने से लापता थी रिटायर्ड दरोगा की बेटी, यमुना किनारे मिला कंकाल.. दिल दहला देगी ऑनर किलिंग की यह कहानी

Last Updated:December 15, 2025, 06:52 ISTEtawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आगरा के मलपुरा इलाके में रहने वाले रिटायर्ड दरोगा रणवीर सिंह यादव ने अपनी बेटी अंशु यादव की हत्या करके उसका शव इटावा जिले के इकदिल इलाके में यमुना नदी में फेंक दिया.Etawah News: इटावा में झूठी शान के लिए हत्या इटावा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर पर अपनी ही 35 वर्षीय बेटी की हत्या करने और शव को गायब करने का आरोप लगा है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कथित तौर पर प्रेम संबंधों से नाराज परिवार ने युवती की जान ले ली और शव को इटावा जिले में यमुना नदी के किनारे फेंक दिया. डेढ़ महीने बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वहां से नरकंकाल और अवशेष बरामद किए हैं.

मामला आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता अंशु यादव पिछले डेढ़ महीने से लापता थीं. उनके पिता रणवीर सिंह यादव ने 30 अक्टूबर को थाने में बेटी के घर से बिना बताए चले जाने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन 13 दिसंबर को अंशु के प्रेमी अनुराग यादव ने पुलिस में शिकायत की कि परिवार वाले ही उनकी हत्या करके शव ठिकाने लगा चुके हैं. प्रेमी का दावा था कि अंशु का रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक से प्रेम संबंध था, जिससे परिवार नाराज था.

ऐसे खुला पूरा मामला
शिकायत के बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों से सख्ती से पूछताछ शुरू की. शक गहराने पर रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उनके परिजनों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में कथित तौर पर आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर आगरा पुलिस की टीम इटावा पहुंची. इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में ग्वालियर बाइपास के पास यमुना नदी किनारे झाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहां से एक कंकाल और हड्डियों के अवशेष मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल एकत्र किए, जो डीएनए जांच के लिए भेजे जाएंगे.

अक्टूबर में हुई थी हत्या
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या अक्टूबर महीने में हुई थी. घर में गला घोंटकर युवती की जान ली गई. इसके बाद परिवार के सदस्य कार से शव लेकर इटावा पहुंचे और जसवंतनगर क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी के पास गए. वहां से शव को यमुना के किनारे फेंक दिया गया. हालांकि शव पानी में नहीं गिरा और झाड़ियों में ही रह गया, जहां जंगली जानवरों ने उसे क्षत-विक्षत कर दिया. पुलिस का कहना है कि परिवार को डर था कि अंशु का प्रेम संबंध छोटे भाई-बहनों की शादी में बाधा बन रहा था, इसलिए यह कदम उठाया गया.

डीएनए रिपोर्ट का इन्तजार
मलपुरा थाने के प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी, बेटे और एक अन्य रिश्तेदार को नामजद किया गया है. इटावा पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने भी सर्च में मदद की. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद शव की पुष्टि और आगे की कार्रवाई होगी.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Etawah,Uttar PradeshFirst Published :December 15, 2025, 06:52 ISThomeuttar-pradeshलापता थी रिटायर्ड दरोगा की बेटी, फिर मिला कंकाल.. इटावा में ऑनर किलिंग

Source link

You Missed

BJP’s new UP chief takes over
Top StoriesDec 15, 2025

BJP’s new UP chief takes over

LUCKNOW: Union Minister of State (MoS) for Finance Pankaj Chaudhary was on Sunday appointed as the president of…

Scroll to Top