Sports

डेब्यू टेस्ट मैच में ही आकाश दीप से हो गई बड़ी गलती, नो बॉल डालकर जैक क्रॉउली को दिया जीवनदान| Hindi News



Akash Deep No ball: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बंगाल टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है. हालांकि अपने टेस्ट डेब्यू मैच में ही आकाश दीप से ऐसी बड़ी गलती हो गई जिसे किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आकाश दीप ने इंग्लैंड की पहली पारी के चौथे ओवर में खतरनाक बल्लेबाज जैक क्रॉउली को जीवनदान दे दिया.
डेब्यू टेस्ट मैच में ही आकाश दीप से हो गई बड़ी गलतीदरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जैक क्रॉउली और बेन डकेट इंग्लैंड टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. शुरुआत में इंग्लैंड के ओपनर थोड़े घबराए हुए नजर आए. एक मौका ऐसा आया जब इंग्लैंड की पहली पारी के चौथे ओवर में पांचवीं गेंद पर आकाश दीप ने जैक क्रॉउली को क्लीन बोल्ड कर दिया. आकाश दीप ने विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट बाकी था. 
नो बॉल डालकर जैक क्रॉउली को दिया जीवनदान      
भारत के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप से यहां एक बड़ी गलती हो गई. आकाश दीप ने जिस गेंद पर इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जैक क्रॉउली को क्लीन बोल्ड किया था वह नो बॉल निकली. जैक क्रॉउली जब क्लीन बोल्ड हुए थे तब वह 15 गेंदों पर 4 रन बना चुके थे. हालांकि इस गलती के बाद आकाश दीप ने हार नहीं मानी और उन्होंने बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्रॉउली को सस्ते में आउट कर टीम इंडिया का पलड़ा भारी कर दिया. आकाश दीप ने इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन डकेट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करा दिया. बेन डकेट 11 रन बनाकर आउट हुए. 
 (@JioCinema) February 23, 2024

जैक क्रॉउली को इस बार नहीं दिया मौका 
आकाश दीप ने इसके बाद इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर ओली पोप को LBW आउट कर दिया. ओली पोप शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए. इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर आकाश दीप ने अपनी गलती सुधार ली और जैक क्रॉउली को क्लीन बोल्ड किया. इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आकाश दीप ने जैक क्रॉउली के स्टंप्स उड़ा दिए. जैक क्रॉउली 42 रन बनाकर आउट हुए. जैक क्रॉउली की पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. आकाश दीप ने अपने पहले 6 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 
 



Source link

You Missed

VIP inflow floods Patna airport in election season, private jets cost ₹6 lakh per flying hour
Top StoriesNov 5, 2025

चुनाव के मौसम में वीआईपी आवागमन से पटना हवाई अड्डा बाढ़ में डूब गया, निजी विमान प्रति उड़ान घंटे में ६ लाख रुपये का खर्च

पटना: चुनाव अभियान पूरी तरह से शुरू होने के साथ, पटना का जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा…

BJP calls Rahul Gandhi’s Haryana vote theft claim 'baseless narratives', says he’s 'provoking' Gen Z
Top StoriesNov 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी धोखाधड़ी का दावा ‘बेसलेस नैरेटिव्स’ बताया, कहा कि वह ‘जेन जेडी को उकसा रहे हैं’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट…

Scroll to Top