Sports

Debut at the age of 12 Who is Vaibhav Suryavanshi Bihar Sachin Tendulkar know all about him | 12 की उम्र में किया रणजी डेब्यू, कौन हैं बिहार के ‘सचिन’ वैभव सूर्यवंशी?



Who is Vaibhav Suryavanshi: बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने रणजी ट्रॉफी के नए सीजन से डेब्यू किया. वैभव से ज्यादा चर्चा उनकी उम्र को लेकर हो रही है. क्रिकइन्फो पर उनकी उम्र 12 साल की बताई गई है लेकिन कुछ उन्हें 14 साल का बता रहे हैं. वैभव को ‘बिहार का सचिन तेंदुलकर’ कहा जा रहा है.
वैभव को मिली रणजी डेब्यू कैपरणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) के नए सीजन की शुरुआत हो गई है. भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज मैदान पर उतरे हैं. इसी बीच बिहार के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को लेकर चर्चा हो रही है. 12 साल की उम्र में वैभव को फर्स्ट क्लास डेब्यू कैप मिल गई. बिहार की टीम पटना में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का ग्रुप-बी मैच खेलने उतरी. इसी मैच से वैभव ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया.
‘बिहार का सचिन’
वैभव को ‘बिहार का सचिन तेंदुलकर’ बताया जा रहा है. बता दें कि फर्स्ट क्लास डेब्यू के वक्त सचिन तेंदुलकर की उम्र 15 साल और 232 दिन थी. हालांकि वैभव की असली उम्र को लेकर थोड़ा विवाद है. बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट के हिसाब से वैभव ने 12 साल 9 महीने और 10 दिन की उम्र में डेब्यू किया. क्रिकइन्फो की वेबसाइट पर भी उनकी यही उम्र लिखी गई है. वैभव का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जो करीब 8 मीहने पहले का है. वैभव उसमें खुद बता रहे हैं कि वह 27 सितंबर को 14 साल के हो जाएंगे. इस हिसाब से अगर माना जाए तो डेब्यू के समय उनकी उम्र 14 साल 3 महीने और 9 दिन है.
 

समस्तीपुर से ताल्लुक
वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के ओपनर हैं, जिनका ताल्लुक बिहार के समस्तीपुर जिले से है. उन्होंने महज 6 साल की उम्र से ही बल्ला थाम लिया था और 7 साल में एक क्रिकेट अकादमी जॉइन कर ली. उन्हें पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा ने ट्रेनिंग दी. वह भारत की अंडर-19 बी टीम का भी हिस्सा रहे और तब 5 मैचों में 177 रन बनाए. वैभव ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के पिछले सीजन के 5 मैचों में 393 रन बनाए. वह अंडर-19 टीम के कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले भी खेले हैं.
मुंबई की हालत खराब
मुंबई क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में पहले दिन शुक्रवार को अपने 9 विकेट खो दिए. स्टंप्स के समय मुंबई का स्कोर 9 विकेट पर 235 रन था. भूपेन ललवानी (65), सुवेद पारकर (50) और तनुष कोटियान (50) ने अर्धशतक जमाए. बिहार के लिए वीर प्रताप सिंह ने 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.



Source link

You Missed

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top