Health

dear ladies do not drink less water women health tips be careful of these problems nsmp | Dear Ladies…अगर आप भी कम पानी पीती हैं तो संभल जाएं, हो सकती हैं ये समस्याएं



Water Importance For Women In Winters: सर्दिडयों का मौसम हर किसी के लिए बदलावों वाला होता है. इस सीजन के आते ही सभी की सेहत बगड़ने लगती है. ऐसे में महिलाएं अपनी हेल्थ के प्रति काफी लापरवाह हो जाती हैं. उन्हें चाहिए, कि वह अपनी सेहत का खास ख्याल रखें और अच्छी सेहत बनती है, ‘पानी से’. ठंड में अक्सर शरीर में पानी की कमी हो जाती है. जहां मानव शरीर को रोजाना 4 से 5 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, वहीं वह 1 लीटर पानी में ही दिन समेट देता है. महिलाएं अगर ऐसा करती हैं, तो उनके शरीर में कई समस्याएं पैदा होने लगती हैं. 
दरअसल, ठंडियां आते ही लोग पानी का सेवन बहुत कम कर देते हैं. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक है. बता दें, जिस तरह गर्मियों में हमारे शरीर को पर्याप्त पानी की जरूरत होती है, उसी तरह सर्दियों में भी शरीर को पानी की भरपूर जरूरत होती है. ऐसे में जो महिलाएं सर्दियों में बहुत कम पानी पीती हैं, उनके लिए समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. विशेषज्ञों की मानें तो, इस मौसम में महिलाओं को ठंडा पानी पीने की जगह गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए. इसी तरह आइये जानें, सर्दियों में महिलाएं अपनी सेहत का कैसे ख्याल रख सकती हैं…  
डॉक्टर्स का कहना है कि सर्दियों में महिलाओं को ठंडा या नॉर्मल पानी पीने की जगह गुनगुना पानी पीना चाहिए. साथ ही इस सीजन में महिलाएं फास्ट फूड से परहेज करें तो बेहतर है. अधिक तला-भुना भोजन आपको नुकसान कर सकता है. वहीं, विटामिन-सी युक्त चीजें खाएं. क्योंकि यह एक अच्छा एंटी-आक्सीडेंट है. साथ ही महिलाओं को ठंड में सूखे मेवे जरूर खाने चाहिए. इससे शरीर को बहुत से फायदे मिलते हैं.
पर्याप्त पानी पिएंमहिलाओं को इस मौसम में पर्याप्त पानी पीना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि शरीर मे पानी की कमी आपको गंभीर बीमारियों के नजदीक लाता है. इसलिए दिनभर में आप 2 से 3 लीटर पानी जरूर पिएं. बेहतर है अगर आप गुनगुना पानी पीती हैं. दरअसल, सर्दियों में गुनगुना पानी पीने से बॉडी में पानी की कमी भी पूरी हो जाती है. साथ ही इससे आपके शरीर की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है.  
नियमित रूप से करें व्यायामडॉक्टर्स के मुताबिक, महिलाओं को नियमित रूप से हल्के व्यायाम करना चाहिए. आप पैदल चलकर भी एक्सरसाइज कर सकती हैं. रोजाना मिनट पैदल जरूर चलें. इससे आप दिनभर एक्टिव महसूस करेंगी.
धूप जरूरी ठंड के मौसम में धूप की महत्ता बढ़ जाती है. वहीं शरीर में विटामिन डी की पूर्ति के लिए आप रोजाना सुबह कुछ देर धूप में अवश्य बैठें. धूप विटामिन डी का प्राकृतिक स्रोत है. महिलाओं के लिए ये बहुत जरूरी है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top