Indian Cricket Team: शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में भारत का डंका बजवाने के लिए तैयार है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो कई भारतीय क्रिकेटर्स का दिल टूटा, जो वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे. इन्हीं में से एक तूफानी पेसर का अब टेस्ट टीम में वापसी को लेकर दर्द छलका है. यह गेंदबाज पिछले दो साल से टेस्ट सेटअप का हिस्सा नहीं है.
इस गेंदबाज का छलका दर्द
दरअसल, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने टेस्ट टीम के लिए अपनी लगातार अनदेखी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोशिश पूरी हो रही है, लेकिन टीम में चुना जाना सेलेक्टर्स के हाथों में है. बता दें कि 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल उमेश यादव का पिछला टेस्ट मैच था, लेकिन इसके बाद से उन्हें जगह नहीं मिली है. हालांकि, 37 साल के इस पेसर ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और लगातार मेहनत में लगे हैं.
कमबैक का ‘रोडमैप’ तैयार
उमेद यादव टेस्ट टीम से बुलावा आने के मौके के इंतजार में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी वापसी की इच्छा के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे. उमेश ने कहा, ‘वापसी के प्रयास पूरे हो चुके हैं. मैं खुद को नहीं चुन सकता. मुझे कुछ मैच खेलने होंगे, फिट होना होगा. वापसी के लिए मुझे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना होगा. मेरी कोशिश फिट होकर टीम में वापसी करने की है.’
‘मैं एक नेचुरल फास्ट बॉलर हूं’
भारतीय सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट पूरे कर चुके इस चुके इस पेसर ने अपनी क्रिकेट जर्नी को याद करते हुए आगे कहा, ‘जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये खेलूंगा, वो खेलूंगा, मैं भारत के लिए खेलूंगा. मैं एक नेचुरल फास्ट बॉलर हूं. मैं बचपन से ही तेज गेंदबाजी करता रहा हूं. मैं कभी किसी एकेडमी या नेट्स पर नहीं गया. इसलिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिए खेलूंगा. मैं खेलता रहा. किसी ने मुझे ये खेलने को कहा, किसी ने मुझे वो खेलने को कहा. खेलते हुए, एक कोयला खनिक का बेटा यहां भारत के लिए खेल रहा है. मुझे लगता है कि कुछ चीजें जो होनी होती हैं, वो होती हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि तेज गेंदबाज नेचुरल होते हैं. आप उन्हें तेज गेंदबाज नहीं बना सकते.’
उमेश यादव का टेस्ट करियर
उमेश यादव ने भारत के लिए 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 30.95 की औसत से 170 विकेट लिए हैं. इस दौरान तीन बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 2022 में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से बाहर होने से पहले तक 75 वनडे और 9 टी20 मैच भी खेले हैं. यादव ने आखिरी बार 2024-25 में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जहां वह एक मैच में केवल एक विकेट ले पाए थे.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

