Deadly Bowler Arshdeep Singh seen with a bandage on his hand in practice session IND vs ENG 4th Test | IND vs ENG: ट्रेनिंग सेशन से बड़ी खबर… हाथ में पट्टी बांधे नजर आया ये भारतीय पेसर, चौथे टेस्ट से पहले अचानक क्या हुआ?

admin

Deadly Bowler Arshdeep Singh seen with a bandage on his hand in practice session IND vs ENG 4th Test | IND vs ENG: ट्रेनिंग सेशन से बड़ी खबर... हाथ में पट्टी बांधे नजर आया ये भारतीय पेसर, चौथे टेस्ट से पहले अचानक क्या हुआ?



IND vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स में मिली दिल तोड़ने वाली हार को भुलाकर टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. शुभमन गिल एंड कंपनी 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले अगले मुकाबले के लिए प्रैक्टिस में जुट चुकी है. इस बीच भारत के ट्रेनिंग सेशन से एक बड़ी खबर आई. दरअसल, टीम इंडिया के एक स्टार तेज गेंदबाज को हाथ में पट्टी बांधे देखा गया, जिसने टेंशन बढ़ा दी है. बता दें कि टीम इंडिया सीरीज में वैसे ही 2-1 से पिछड़ रही है. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होना भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.
किस पेसर को पट्टी बांधे देखा गया?
मैनचेस्टर टेस्ट की तैयारियां शुरू करने के लिए अपने पहले ही ट्रेनिंग सेशन में भारत के लिए बुरी खबर आई है. टीम इंडिया को एक और चोट का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि नेट्स के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी हाथ में कट लग गया, जिससे बाद वह पट्टी बांधे नजर आए. दिक्कत की बात यह है कि उनके उसी हाथ (बाएं) में कट लगा है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं. अर्शदीप को साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय यह चोट लगी.
— ANI (@ANI) July 17, 2025
असिस्टेंट कोच ने चोट को लेकर क्या कहा?
भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा, ‘अर्शदीप ने वहां गेंदबाजी करते हुए एक गेंद पकड़ी, साई ने एक गेंद मारी जिसे अर्शदीप ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें एक कट गया. हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है. जाहिर है, मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है और उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे या नहीं, यह अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए महत्वपूर्ण होगा.’ बता दें कि अर्शदीप सिंह का अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है.
क्या अर्शदीप को मिलेगा डेब्यू का मौका?
26 साल के अर्शदीप अब तक तीनों टेस्ट मैचों में से किसी में भी नहीं खेले हैं. भारत ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप के बीच बारी-बारी से बदला है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते अर्शदीप को मैनचेस्टर के लिए संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा था. इसलिए, उनकी बाईं हथेली पर पट्टियां बंधी हुई देखकर अब उनकी उपलब्धता पर सवाल उठते हैं. अगर टीम को मैनचेस्टर की परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए एक नए बाएं हाथ के विकल्प की आवश्यकता होती है. फिलहाल, इंडियन कैंप ने अर्शदीप के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया है.
टेस्ट सीरीज में कौन आगे?
बात करें सीरीज की तो मेजबान इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स में जीत से इंग्लैंड की टीम को एक मैच की बढ़त मिली. इससे पहले भारत ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की थी. लीड्स में हुआ सीरीज ओपनर इंग्लैंड ने जीता था. भारत की नजरें मैनचेस्टर का मैच जीतकर कमबैक पर होंगी, जिससे उसे ओवल में होने वाले निर्णायक टेस्ट में सीरीज नाम करना का मौका मिले.



Source link