अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों में खौफ पैदा कर चुके भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ICC ने बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन गए हैं. ICC ने हाल ही में जारी की ताजा रैंकिंग्स में उन्हें यह तोहफा दिया. अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साथ ओपनिंग करने वाले ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए यह नंबर-1 का यह ताज पहना.
टी20 क्रिकेट में अब चलेगा अभिषेक का राज
ICC की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग्स में अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग अंक लेकर टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह दूसरे स्थान पर थे, जहां अब ट्रेविस हेड हैं. ट्रेविस हेड के 814 रेटिंग अंक हैं. टॉप-5 में अभिषेक के अलावा एक और भारतीय नाम है. यह नाम तिलक वर्मा का है. तिलक वर्मा इस लिस्ट में 804 अंक लेकर तीसरे पायदान पर हैं. उनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह पहले से ही इसी पोजीशन पर बने हुए हैं.
ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय बल्लेबाज
24 साल के अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और भारत टी20 के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बनने वाले भारतीय
विराट कोहलीगौतम गंभीरसूर्यकुमार यादवअभिषेक शर्मा
टॉप-10 में कितने भारतीय नाम?
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के अलावा भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं. उनके 739 रेटिंग अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में एंट्री मारी है. वह 6 पायदान ऊपर चढ़कर इस लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके 717 रेटिंग अंक हैं. यशस्वी जायसवाल को दो स्थानों का नुकसान हुआ है, जिससे वह टॉप-10 से बाहर चले गए. यशस्वी 673 रेटिंग अंक के साथ 11वें नंबर पर हैं.
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा (भारत) – 829 रेटिंगट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) – 814 रेटिंगतिलक वर्मा (भारत) – 804 रेटिंगफिल साल्ट (इंग्लैंड) – 791 रेटिंगजोस बटलर (इंग्लैंड) – 772 रेटिंगसूर्यकुमार यादव (भारत) – 739 रेटिंगपथुम निसांका (श्रीलंका) – 736 रेटिंगटिम साइफर्ट (न्यूजीलैंड) – 725 रेटिंगजोश इंग्लिस (इंग्लैंड) – 717 रेटिंगशाई होप (वेस्टइंडीज) – 690 रेटिंग