Uttar Pradesh

DDUG के 6 नए कॉलेज से मिलेगी छात्रों को सुविधा, यूनिवर्सिटी में बढ़ेगी 10 प्रतिशत सीटें

गोरखपुर /रजत भट्ट: दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर (DDUG) में छात्रों को अब और सुविधा दी जाएगी. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 6 नए डिग्री कॉलेज खुलेंगे. साथ ही यूनिवर्सिटी में 10 प्रतिशत सीटें भी बढ़ेगी. इसके साथ ही कई और महत्वपूर्ण काम भी यूनिवर्सिटी में शुरू किए जाएंगे. हालांकि, सीट वृद्धि की प्रक्रिया सभी पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होगी. वहीं, वर्तमान शैक्षणिक सत्र से कुशीनगर और देवरिया में तीन-तीन नए कॉलेज संचालित किए जाएंगे. इसमें 11 पाठकों को संचालित करने की मंजूरी भी दे दी गई है. इसके जरिए अब स्टूडेंट को ऑप्शन और सुविधा भी मिलेगी.छात्रों को अब यूनिवर्सिटी और नए सिलेबस की सुविधा उपलब्ध होगी. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक में 38 यूनिवर्सिटी में 78 में सिलेबस संचालित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है. यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद ने यूनिवर्सिटी में शुरू होने वाले नए एकेडमिक प्रोग्राम में डी फार्मा, बी फार्मा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में, MS इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) में BCA, डेटा साइंसेज में BCA के पाठ्यक्रम और शुल्क संरचना को मंजूरी दी है. साथ ही करियर एडवांस स्कीम के तहत 45 सहायक आचार्य पद पर काम कर रहे. वहीं, शिक्षकों के प्रमोशन को कार्य परिषद में मंजूरी दी है.15 दिनों में निस्तारणदीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में करीब डेढ़ दर्जन असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर की पिछली सेवा नहीं जुड़ी है. पिछले संस्थान में सेवा अवधि जोड़ने पर कई शिक्षकों की वरिष्ठता बदली जाएगी. कार्य परिषद में यह मुद्दा जब उठा तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी 15 दिन में इस मामले के निस्तारण का आदेश दिया है. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि 15 दिन में आवेदनों पर निर्णय होगा. फिर इस मामले का निस्तारण किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 14:10 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top