IPL 2023 DC vs KKR Match: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 28वां मैच खेला गया. इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर के अहम अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. केकेआर की हार के बाद टीम के कप्तान नितीश राणा ने बड़ा बयान दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कप्तान नितीश राणा का बड़ा बयान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने खुद को विलेन बताया है. नितीश राणा (Nitish Rana) ने मुकाबले के बाद कहा, ‘हमें पता था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी. हम अधिक रन बनाने को देख भी नहीं रहे थे लेकिन फिर भी हम 15-20 रन पीछे रह गए. मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, आज मुझे टिक कर बल्लेबाज़ी करना चाहिए था. हमें एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हालांकि अगर ऐसे मैचों में भी बढ़िया संघर्ष कर रहे हैं तो आगे हम और बढ़िया भी कर सकते हैं.’
केकेआर की शुरुआत रही खराब
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने पावर प्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. केकेआर ने पावर प्ले को 33/3 पर समाप्त कर दिया, जो इस सीजन के पहले छह ओवरों में सबसे कम स्कोर था. जेसन रॉय की 39 गेंद में 43 रन और आंद्रे रसेल की 31 गेंद में नाबाद 38 रन की पारी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने वाली केकेआर को बचाया और स्कोर को 127 रनों तक पहुंचाया. 128 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत मजबूत रही. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए. हालांकि दिल्ली ने इस टारगेट को मैच के आखिरी ओवर में हासिल किया.
डेविड वार्नर ने जाहिर की खुशी
आईपीएल 2023 की पहली जीत के बाद डेविड वार्नर ने कहा, ‘आखिरकार हमने हार का सिलसिला खत्म किया. हम अब हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिए देख रहे हैं. हमें वास्तव में गेंदबाजी इकाई पर गर्व है. पावर प्ले में विकेट लेने के लिए हमने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. हमने एक के बाद एक विकेट गंवाए. हम एक-दूसरे के प्रति बहुत ईमानदार हैं. हमने सुधार के क्षेत्रों के बारे में चर्चा की. हमने उसमें अपना बेस्ट दिया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Actor abduction case survivor calls out Dileep’s acquittal
KOCHI: The survivor in the 2017 actor abduction and sexual assault case has come out against the trial…

