IPL 2022: DC vs GT लाइव मैच का स्कोर और लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 10वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है. दोनों ही टीमों ने इस सीजन अपना पहला मैच जीता था और अब गुजरात और दिल्ली लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीतने की कोशिश करेंगी. इस मैच में टॉस दिल्ली कैपिटल्स जीता है और इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दोनों टीमों ने जीता था पहला मैच
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आई हैं. दिल्ली ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी. वहीं गुजरात की टीम ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था. दिल्ली के कप्तान इस साल भी ऋषभ पंत ही हैं, लेकिन गुजरात की टीम की कमान धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथ में आई है.
दिल्ली ने किया एक बदलाव
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने एक भी बदलाव नहीं किया है और वो पिछले मैच की ही टीम के साथ इस मैच में भी उतरे हैं. लेकिन दिल्ली की टीम ने इस मैच में एक बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली ने कमलेश नगरकोटी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में जगह दी है. ये आईपीएल इतिहास में दिल्ली और गुजरात का पहला ही मुकाबला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान
गुजरात: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी
BJP calls Congress rally against ‘vote theft’ an attempt to ‘protect infiltrators’
NEW DELHI: Ahead of the Congress party’s “Vote Chor, Gaddi Chhod” rally against the Special Intensive Revision (SIR)…

