Sports

डबल सेंचुरियन के जख्मों पर कील ठोक रहा IND-ENG मैच, 100 KM दूर बल्ले से मचाया हाहाकार, BCCI ने दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका



Indian Cricket Team: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का लुत्फ सभी उठा रहे हैं. लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी को कहीं-न-कहीं ये मुकाबला कील की तरह चुभ रहा होगा. इस बल्लेबाज ने मुकाबले से 100 किलोमीटर दूर एक धांसू पारी खेलकर सुर्खियां बटोर ली हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस प्लेयर को टीम से दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका. लेकिन अब इस डबल सेंचुरियन ने कमबैक का मास्टर प्लान बना लिया है. 
ड्रॉप होने के बाद लिया ये फैसला
इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. रोहित-विराट के संन्यास के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम को इंग्लैंड भेजने का फैसला हुआ. लेकिन इसके बावजूद इस स्क्वाड में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स का नाम नहीं था. हालांकि, इंडिया ए के स्क्वाड में ईशान को चुना गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. ड्रॉप होने के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने बड़ा फैसला किया था. उन्होंने विदेशी टीम से जुड़ने का फैसला किया था. 
काउंटी में किया डेब्यू
काउंटी क्रिकेट में ईशान किशन ने अपना सफल डेब्यू कर लिया है. उन्होंने दो मैचों के लिए नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब के साथ डील करने का फैसला किया. यॉर्कशायर मेन्स के खिलाफ ईशान ने धांसू पारी खेली. लेकिन बदकिस्मती से अपने शतक से चूक गए. उन्होंने 98 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की बदौलत 87 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोर ली हैं. 
ये भी पढे़ं… रोहित से अब कोई नहीं पूछेगा क्यों लिया संन्यास… पत्नी के सामने कही दिल की बात, अब कोहली के जवाब का इंतजार
दूसरी पारी में भी रहेगी नजर
टीम इंडिया में ईशान किशन को तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला था. लेकिन पिछले 2023 में उन्होंने बड़ी गलती कर दी और बीसीसीआई की बात का लोड ही नहीं लिया. जिसके चलते बीसीसीआई ने ईशान और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. हालांकि, अब दोनों की वापसी हो चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि अगली इनिंग में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. 



Source link

You Missed

Don't misuse AI-based tools in Bihar poll campaigning: EC to parties
Top StoriesOct 9, 2025

बिहार चुनाव अभियान में आरटीआई आधारित उपकरणों का दुरुपयोग न करें: पार्टियों को ईसी की चेतावनी

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है कि वे डीपफेक्स…

Scroll to Top