David Warner Wicket Video: ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर की गिनती दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में होती है. हर कोई हैरान होगा अगर वह टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो जाएं. ऐसा हुआ ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में. वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के पेसर कागिसो रबाडा ने शिकार बनाया. वह खाता भी नहीं खोल पाए.
पहली ही गेंद पर आउट हुए वॉर्नर
डेविड वॉर्नर को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआती गेंद पर ही रबाडा ने पवेलियन भेज दिया. उन्होंने इस गेंद को समझने में बड़ी गलती कर दी. रबाडा की गेंद टप्पा खाकर तेजी से उनके सीने की तरफ आई. इस पर वॉर्नर ने उछलते हुए बल्ला लगाया और खाया जोंडो ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. जोंडो ने जमकर इसका जश्न भी मनाया.
रबाडा की तारीफ
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. इस पर यूजर्स रबाडा की तारीफ कर रहे हैं. 27 साल के दाएं हाथ के पेसर रबाडा की खासियत है कि वह लगातार 140-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह इस मैच से पहले तक 55 टेस्ट मैचों में 257 विकेट ले चुके हैं.
Zondo pulls it in!
Rabada removes Warner off the first ball of the innings! #PlayOfTheDay #AUSvSA | @nrmainsurance pic.twitter.com/7nwJkAqD0X
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2022
152 पर ऑलआउट दक्षिण अफ्रीका
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 48.2 ओवर में 152 रन पर समेट दी. मेहमान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. उन्होंने 96 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Source link

Assam CM to receive singer Zubeen Garg’s body in Delhi, declares three-day State mourning
“The government will not make any independent decision regarding the last rites of the singer. We will first…