David Warner out from t20 series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है. इसकी शुरुआत 2 दिन बाद यानी 23 नवंबर से होगी. दोनों टीमों ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस बीच एक टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक खूंखार बल्लेबाज इस सीरीज से बाहर हो गया है. बोर्ड ने पुष्टि भी कर दी है. इस मैच विनर की जगह 24 साल के एक खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
ये मैच विनर हुआ बाहरभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएगी. इसकी शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर खूंखार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा, ‘सेलेक्टर्स ने फैसला किया है कि वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी जीतने के बाद डेविड वॉर्नर अपने घर लौटेंगे.’ वॉर्नर की जगह 24 साल के आरोन हार्डी को स्क्वॉड से जोड़ा गया है.
500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान भारत को मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने छठा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. ओपनर डेविड वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में 48.63 की औसत के साथ 535 रन बनाए. उनके बल्ले से 50 चौके और 24 छक्के निकले। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह छठे बल्लेबाज रहे. पहले नंबर पर टीम इंडिया के विराट कोहली रहे. कोहली ने 90.32 की औसत के साथ 765 रन बनाए। यह किसी भी एक वर्ल्ड कप में एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.
ऑस्ट्रेलिया का इस सीरीज के अपडेटेड स्क्वॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जाम्पा.
भारतीय टीम का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
श्रेयस अय्यर आखिरी दो मुकाबलों में टीम की उपकप्तानी करेंगे.
ये है पूरा शेड्यूल
पहला टी20 -23 नवंबर (विशाखापत्तनम)दूसरा टी20 – 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम)तीसरा टी20 – 28 नवंबर (गुवाहाटी)चौथा टी20 – 1 दिसंबर (रायपुर)पांचवां टी20 – 3 दिसंबर (बेंगलुरु)
PM Modi urges creation of ‘Blue Book’ of learnings during visit to Bullet Train project in Gujarat
The Prime Minister highlighted that replication will only be meaningful if there is a clear understanding of why…

