Sports

david warner lost his temper after third umpire gave him out and hitted bat on pads world cup 2023 | VIDEO: थर्ड अंपायर ने दिया OUT तो डेविड वॉर्नर ने दे मारा बल्ला, बीच मैच में खड़ा हुआ नया बवाल!



David Warner Video: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का खाता खोल लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 209 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इस मैच में डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके आउट होने के बाद का है.
अंपायर से नाखुश नजर आए वॉर्नर 
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का बल्ला इस वर्ल्ड कप में अब तक खामोश रहा है. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी वॉर्नर का बल्ला नहीं चला. इस मैच में वह अंपायर के आउट देने से काफी नाखुश नजर आए. वह 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे थे कि तभी दिलशान मधुशंका की गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. इसके बाद उन्होंने रिव्यू ले लिया. रिव्यू में भी वह आउट ही साबित हुए. इसके बाद वह काफी नाखुश दिखे.
दे मारा बल्ला
थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद डेविड वॉर्नर काफी नाराज दिखे और गुस्से में आकर अपने ही पैड्स पर बल्ला दे मारा. इसके बाद वह अंपायर की तरफ देखकर कुछ बोलते हुए भी नजर आए और निराशा के साथ मैदान से बाहर चले गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि वॉर्नर पिछले दो मुकाबलों में भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे थे.
— IndiaCricket (@IndiaCrick18158) October 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की पहली जीत
ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 में यह पहली जीत है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन जोश इंग्लिस(58) ने बनाए मिचेल मार्श ने भी 52 रनों की पारी खेली थी. वहीं, मार्नास लाबुशेन ने 40 रन बनाए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल(31*) और मार्कस स्टोइनिस(20*) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 209 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. जबकि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 2-2 सफलताएं मिलीं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल को 1 विकेट मिला.



Source link

You Missed

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

अरबों की जमीन और 5000 का दान, गाजीपुर में शिक्षा की नींव रखने वाले शख्स राय बहादुर जवाहर लाल की अनसुनी कहानी

गाजीपुर में एक महान व्यक्ति की कहानी गाजीपुर: इस धरती ने अनेक ऐसे नाम देखे हैं जिन्होंने अपने…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 2, 2025

रेलवे पोर्टर को कोचुवेली स्टेशन पर अभिनेत्री से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोचुवेली रेलवे स्टेशन पर एक पोर्टर को एक अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

सफलता की कहानी: 10 हजार से शुरू किया, आज कमा रही लाखों! संभल की इस महिला ने ऑर्गेनिक मेकअप से बदली तकदीर

मुरादाबाद: संभल की रहने वाली पीएचडी पास महिला मोनिका ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया…

Scroll to Top