Sports

david warner joined virat kohli and ross taylor elite list of playing 100 matches across all formats | डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और महारिकॉर्ड, कोहली के एलीट क्लब में शामिल



David Warner Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच हुआ. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जैसे ही बल्लेबाजी करने मैदान में आए उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. वह विराट कोहली और रॉस टेलर के एलीट क्लब में शामिल हो गए. वॉर्नर ने इस मैच में 36 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
इस स्पेशल क्लब में शामिल हुए वॉर्नरवॉर्नर के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मैच था. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर के बाद वॉर्नर दुनिया के ऐसे तीसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. बता दें कि रॉस टेलर ने 112 टेस्ट, 236 ODI और 102 T20I मैच खेले थे. वहीं, भारतीय स्टार कोहली 113 टेस्ट, 292 ODI और 117 T20I अब तक खेल चुके हैं. वॉर्नर ने112 टेस्ट, 161 ODI और 100 T20I मैच खेले हैं.
ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
इस टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक के साथ ही वह दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने अपने 100वें टेस्ट, 100वें वनडे और 100वें टी20I में 50+ रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में उन्होंने 200 रन बनाए थे. इसके बाद 100वें ODI मैच उन्होंने भारत के खिलाफ 124 रन बनाए थे और अब टी20 इंटरनेशनल के अपने 100वें मैच में 70 रन. बता दें कि जनवरी 2024 में वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला था.
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
इस मैच में वॉर्नर की 70 रन की हाहाकारी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रन का बड़ा स्कोर दिया है. वॉर्नर के अलावा जोश इंग्लिस ने 25 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए. मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल हालांकि, कुछ खास रन नहीं नहीं बना सके और क्रमशः 16 और 10 रन बनाकर आउट हो गए. स्टोइनिस भी 9 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे. टिम डेविड ने नाबाद रहते हुए 17 गेंदों में 37 रन की तेज पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, मैथ्यू वेड ने 21 रन बनाए.



Source link

You Missed

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Ahmedabad Diary | BJP set for makeover under new state chief
Top StoriesNov 4, 2025

अहमदाबाद डायरी | भाजपा के लिए नए राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में पुनर्वास की तैयारी

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने नेपोटिज्म की पुरानी चेन तोड़कर एक नया ‘संवेदनशीलता आधारित’ प्रणाली शुरू…

Scroll to Top