Uttar Pradesh

Daughter wore uniform to fulfill father’s dream…read Damini’s story – News18 हिंदी



सौरभ वर्मा/रायबरेली: अब यह कहना न्यायोचित नहीं होगा कि बेटियां घर की दहलीज तक ही सीमित होती हैं. बल्कि बेटियों ने अपने हुनर व मेहनत के दम पर यह साबित कर दिया कि वह बेटों से कम नहीं है. चाहे वह राजनीति हो या फिर नौकरशाही सभी जगह बेटियां बराबर की भागीदारी निभा रही हैं. इसी कड़ी में रायबरेली जनपद की रहने वाली एक बेटी ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए वह कर दिखाया जो बेटियों के लिए एक मिसाल है.

दरअसल, रायबरेली जनपद के लालगंज कस्बे के साकेत नगर मोहल्ले की रहने वाली दामिनी सिंह के पिता हरिनाथ सिंह का सपना था कि उनकी बेटी वर्दी पहने. लिहाजा पिता के सपने को पूरा करने के लिए दामिनी सिंह ने जीतोड़ मेहनत कर ये मुकाम हासिल किया. वो पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा पास कर उप निरीक्षक यानी सब-इंसपेक्टर बन गई है. पीटीसी मुरादाबाद में पासिंग आउट परेड के बाद जब वह अपने घर पहुंची तो उनके पिता के आंखों में आंसू छलक पड़े.

पिता के सपने को किया पूरादामिनी सिंह बताती हैं कि उनके पिता हरिनाथ सिंह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है. वह जब भी घर से ड्यूटी जाते समय रास्ते में महिला पुलिसकर्मी को देखते थे तो उनके मन में ख्याल आता था कि काश मेरी बेटी भी पुलिस अफसर होती. मैंने अपने पिता के इसी सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करके यूपी पुलिस में उप निरीक्षक बनकर पिता के सपने को पूरा किया.

सफलता का श्रेय माता पिता को दियाLocal 18 से बात करते हुएरायबरेली जिले के लालगंज कस्बा के साकेत नगर मोहल्ले के रहने वाली दामिनी सिंह ने बताया कि उन्होंने विज्ञान विषय से लालगंज कस्बे के एक महाविद्यालय से MA की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद बीएड किया वह शिक्षक बनना चाहती थी. लेकिन उनके पिता का सपना था की उनकी बेटी पुलिस अफसर बने. तो पिता के सपने को पूरा करने के लिए वर्दी पहनी है. क्योंकि उनके पिता उन्हें वर्दी में देखना चाहते थे. आगे की जानकारी देते हुए बताती हैं की उकी सफलता का पूरा श्रेय उनके माता-पिता को जाता है क्योंकि उन्होंने सदैव मोटिवेट किया है.

प्रयागराज में मिली पहली तैनातीदामिनी सिंह बताती है कि पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें पहली तैनाती प्रयागराज जनपद के होलागढ़ थाने में तैनाती मिली है. जहां पर वह महिला उपनिरीक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करेगी.
.Tags: Local18, Sub Inspector, Success Story, UP policeFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 14:46 IST



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Scroll to Top