Kane Williamson Replacment: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच के दौरान टाइटंस के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालने वाले केने विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के चलते आईपीएल 2023 के पूरी सीजन से बाहर हो गए हैं. वह अब वापस न्यूजीलैंड लौट गए हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस ने केने विलियमसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. विलियमसन की जगह श्रीलंका एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
केने विलियमसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान
गुजरात टाइटंस ने श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को चोटिल केने विलियमसन (Kane Williamson) की जगह आईपीएल के बाकी मैचों के लिए टीम में चुना है. मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज शनाका (Dasun Shanaka) के साथ उनकी बेसप्राइज 50 लाख रूपये में करार किया गया है. वह नीलामी में नहीं बिके थे. दासुन शनाका (Dasun Shanaka) विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ घातक गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.
केन विलियमसन ऐसे हुए थे चोटिल
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 13वें ओवर के लिए हार्दिक ने जोशुआ लिटिल को गेंद थमाई थी. तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिडविकेट बाउंड्री की तरफ शॉट लगाया, जिसे उछलते हुए विलियमसन ने लपका. हालांकि वह 2 रन ही बचाने में कामयाब हो पाए और ये चौका रहा. इसी बीच विलियमसन (Kane Williamson) बाउंड्री लाइन के दूसरी पारी गिर गए और फिर उनसे उठा ही नहीं गया. वह दर्द में कराह रहे थे. बाद में फिजियो ने उनके पास पहुंचकर बात की और चोट देखी. उन्हें थोड़ी देर बाद कंधे के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा.
रिकवरी के लिए न्यूजीलैंड लौट विलियमसन
केने विलियमसन (Kane Williamson) चोट के चलते वापस न्यूजीलैंड लौट गए हैं. उन्होंने टीम का साथ छोड़ते समय सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वह बैसाखी के सहारे खड़े दिख रहे हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘गुजरात टाइटंस और कई अद्भुत लोगों को धन्यवाद जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपना समर्थन दिया है. रिकवरी की राह शुरू करने के लिए घर के रास्ते में. सभी प्रकार के संदेशों के लिए धन्यवाद.’
IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, दासुन शनाका, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
68.79% Turnout marks final phase of Bihar Assembly polls
PATNA: The enthusiasm of Bihar’s voters touched a new high on Tuesday as the state recorded its highest-ever…

