Uttar Pradesh

दारोगा पर गोली चलाने वाला ढेर, मेरठ पुल‍िस ने एनकाउंटर में मार ग‍िराया, 11 दिनों में ल‍िया हिसाब



यूपी पुल‍िस ने एक और बदमाश का खेल खत्‍म कर दिया. दारोगा के सीने में गोली मारकर भागने वाले बदमाश को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. मारे गए बदमाश का नाम विनय वर्मा बताया जा रहा है. मुठभेड़ में एक सिपाही के घायल होने की भी खबर है. पुल‍िस बदमाश को पिस्‍टल की बरामदगी के ल‍िए कंकरखेड़ा के जंगेठी जंगल में पहुंची थी.

पुल‍िस के मुताबिक, 22 जनवरी की रात कंकरखेड़ा में कुछ बदमाशों ने एक कार लूट ली थी. तब पीछा कर रहे दारोगा के सीने में गोली मारकर फरार हो गए थे. बाद में बदमाशों की पहचान नरेश सागर, विनय वर्मा और अनुज के रूप में हुई थी. तीनों कंकरखेड़ा के ही रहने वाले हैं. एसओजी ने ऑपरेशन चलाकर नरेश सागर और विनय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में विनय वर्मा ने बताया था कि उसने जंगेठी जंगल में पिस्‍टल छिपाई है. इसकी की बरामदगी के ल‍िए पुल‍िस शनिवार को विनय वर्मा को लेकर गई थी.

आमने-सामने की गोलीबारी में मार ग‍िरायाअध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि जंगल में जाते ही विनय ने प‍िस्‍टल ढूंढ ली, लेकिन मौका देखकर पुल‍िस वालों पर फायर‍िंंग शुरू कर दी. इसमें सिपाही सुमित चपराना घायल हो गया. विनय वर्मा कस्‍टडी से फरार हो गया. बाद में पुल‍िस ने कई थानों की फोर्स के साथ कांबिंग ऑपरेशन चलाया और आख‍िरकार उसके साथ मुठभेड़ हो गई. प‍िस्‍टल मिलने वाली जगह से करीब एक किलोमीटर दूर पुल‍िस ने उसे घेरा लिया और आमने-सामने की गोलीबारी में उसे मार ग‍िराया. दूसरे आरोपी नरेश सागर से पूछताछ की जा रही थी.
.FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 03:05 IST



Source link

You Missed

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

JD(U) candidate Anant Singh, two accomplices held in connection with Jan Suraaj worker's murder case
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, दो सहयोगियों को गिरफ्तार, जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या मामले में जुड़े होने का आरोप

पटना: विवादास्पद जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को शनिवार रात को उनके संदिग्ध रूप…

Scroll to Top