Last Updated:January 14, 2026, 20:03 ISTबागवाला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महीला ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह को आरोपी दरोगा चन्द्रशेखर के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र बीते सोमवार को दिया था. शिकायती पत्र में आरोपी दरोगा की अश्लीलता का ऑडियो भी वायरल भी सौंपा.एटा में दारोगा ने की महिला से गंदी बात. एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले के बागवाला थाने में तैनात दरोगा ने एक महिला से फोन पर अश्लील बातें कीं. महिला ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से जब लिखित शिकायत की तो प्रकरण की गम्भीरता समझते हुए एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया. निलम्बित होने के बाद दरोगा ने थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शराब के नशे में अर्द्धनग्न होकर हंगामा काटा. अब आरोपी दरोगा के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत हुई है. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.
दारोगा के खिलाफ शिकायतदरअसल, बागवाला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महीला ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह को आरोपी दरोगा चन्द्रशेखर के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र बीते सोमवार को दिया था. शिकायती पत्र में आरोपी दरोगा की अश्लीलता का ऑडियो भी वायरल भी सौंपा. एसएसपी ने ऑडियो की पड़ताल करते हुए तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलम्बित कर दिया.
गंदी-गंदी बात कर रहा था दारोगामहिला ने अपनी शिकायत में बताया, ‘दरोगा जी बीते 10 जनवरी को उनके घर आए थे और उसके पति के बारे में पूछताछ करने लगे. पति घर पर मौजूद नहीं थे. इसी दौरान दरोगा जी धमकाने लगे. मैने अपने पति की तरफ से सफाई पेश की लेकिन वह नहीं माने और मेरा मोबाइल नंबर मांगा डर की वजह से महिला ने मोबाइल नंबर दे दिया. दूसरे दिन रात नौ बजे दरोगा जी का फोन आया और वह मीठी मीठी बातें करने लगे और भद्दी भद्दी गंदी अश्लील बातें शुरू कर दी.’
अर्धनग्न होकर थाने पहुंच गया दारोगामहिला ने दरोगा जी की बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और अपने पति के साथ एटा पुलिस कार्यालय पहुंच कर शिकायत कर दी. पुलिस कप्तान ने दरोगा को निलम्बित कर दिया. बीते बुधवार को आरोपी दरोगा शराब के नशे में थाने पहुंचा और उसने अर्द्धनग्न होकर गाली गलौज और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से अभद्रता करना शुरू कर दी. थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने इस दौरान दरोगा समझाया बुझाया पर वह नहीं माना.
दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्जपुलिस ने आरोपी दरोगा का मेडिकल परीक्षण करवाया है और सुसंगत धाराओं में एफ आई आर पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले पर थाना प्रभारी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दरोगा के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. फिलहाल निलंबन के बाद दरोगा को पुलिस लाइन भेजा गया है.Location :Etah,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2026, 20:03 ISThomeuttar-pradeshदारोगा ने आधी रात को किया फोन, पूछा- क्या कर रही हो? अगले दिन पहुंच गई थाने

