Health

Dark Spots Remove Facel blemishes removal tips Women’s and Men’s Skin Care Tips brmp | Dark Spots Remove: चेहरे के काले-धब्बों को गायब कर देंगे ये 3 टिप्स, 7 दिनों में ही दिख जाएगा फर्क



Dark Spots Remove: जब भी बात स्किन केयर की आती है तो महिलाओं के अलावा पुरुष भी इसे गंभीरता से लेते हैं, लेकिन ज्यादातर पुरुष स्किन केयर को नजरअंदाज कर देते हैं. क्योंकि नियमित त्वचा की देखभाल करना उन्हें काफी मुश्किल काम लगता है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आमतौर पर महिलाएं  स्किन को लेकर अधिक परेशान रहती हैं, लेकिन पुरुषों (men’s skin care) को भी अपनी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए. खासकर अगर आप के चेहरे पर पहले से दाग-धब्बे हैं.
दरअसल, गर्मियों के मौसम में स्किन जब सन एक्सपोजर के संपर्क में अधिक देर रहती है तो हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या अधिक बढ़ने लगती है. यह चेहरे पर बिल्कुल एक दाग की तरह नजर आता है. चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए कई नेचुरल उपाय हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. 
चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाले टिप्स- Facial blemishes removal tips
1. चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएंगर्मियों में तेज धूप शरीर में मेलानिन के उत्पादन को प्रभावित करती है. लिहाजा त्वचा पर काले-धब्बे होने लगते हैं. इस समस्या से बचने के लिए आप फेस पर सनस्क्रीन लगा सकते हैं. एक बात और कि कोशिश करें कि धूप में अधिक समय तक ना रहें, इससे परेशानी और बढ़ सकती है.
2. चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदेचेहरे पर एलोवेरा लगाने से दाग-धब्बे हट सकते हैं. आप फेस पैक या फिर स्क्रब दोनों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. स्क्रब के लिए आप कॉफी पाउडर को मिक्स कर इसमें मिलाकर लगा सकते हैं. इसके अलावा लेमन पील पाउडर और शहद के साथ इसे मिक्स कर फेस पैक तैयार किया जा सकता है.
3. चेहरे पर दही लगाने के फायदेदही एक ऐसी चीज है, जिसकी मदद से स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को लाइट करने में मदद करती है. आप दही से फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं. अगर कुछ समझ ना आए तो शहद के साथ मिक्स कर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह लेप सूखने लगे तो गुनगुने पानी की मदद से वॉश कर लें. एक बार में भी आपको फर्क नजर आएगा. 
4. एक्सपर्ट्स की मदद लेना जरूरीअगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स अधिक हैं और घरेलू नुस्खे भी असर नहीं कर रहे तो बेहतर होगा कि आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करें. उससे सलाह लेकर आगे बढ़ें.
Freckle Removal Tips: ये 4 चीजें चेहरे पर लगाने से दूर हो जाएंगी झाइयां, मिलेगा जबरदस्त निखार
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top