Health

dark circle Remove TIPS remove dark circle know here To Get Rid Of Under Eye Dark Circles brmp | dark circle Remove TIPS: ये चीजें हटा देंगी आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे, खिल उठेगा आपका Face



Remove dark circle: आपकी आंखों के नीचे वाला हिस्सा काला पड़ गया है तो ये खबर आपके काम की है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आंखों के आसपास की स्किन काफी नाजुक और सेंसिटिव होती है. थोड़ा भी थकान या तनाव से आंखों के नीचे काले (Under Eye Dark Circles) घेरे नजर आने लगते हैं. लोग इन सर्कल को छिपाने के लिए मेकअप और कैमिकल वाले प्रोडक्‍ट प्रयोग करते हैं, जो कई बार इन्हें अधिक काला और गहरा बना देते हैं.  
इस खबर में नीचे बताए जा रहे होममेड फेस मास्‍क के नियमित तौर पर प्रयोग से स्किन तेजी से हील होती है और डार्क सर्कल की समस्‍या बहुत ही आसानी से हमेशा के लिए ठीक हो जाती है. 
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए फेस मास्‍क (face mask to remove dark circle)
1. ऑरेंज जूस- ग्लिसरीन
आप संतरे के रस में कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिलाएं. 
इस मिश्रण को कॉटन पैड से भिगोकर अपनी आंखों के नीचे रखें. 
इससे डार्क सर्कल कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे. 
2. कॉफी फेस मास्क
आप कटोरी में कॉफी पाउडर और नारियल तेल को मिलाएं.
इसे आंखों के नीचे अप्‍लाई करें. 
आप कॉफी पाउडर और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 
3. खीरा फेस मास्‍क  
आप खीरे की स्लाइस काटें और आंखों पर रखें.
15 मिनट तक उसे वैसे ही रहने दें
खीरे के टुकड़े आंखों पर रखने से आप तरोताजा महसूस करेंगे.
खीरे में मौजूद पानी आपकी स्किन को हाइड्रेट भी रखता है.
खीरे में मौजूद विटामिन सी स्किन को पोषित करता है और नमी बनाए रखने के लिए भी जाना जाता है. 
नियमित तौर पर इसके प्रयोग से डार्क सर्कल कम होते हैं.
4. आलू और पुदीना फेस मास्‍क  
आलू और पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बना लें.
इसका रस निकालें.
उसे कॉटन पैड से भिगोकर उन्हें अपनी आंखों के नीचे वाले हिस्से पर 10 मिनट के लिए रोज प्रयोग करें.
नियमित तौर पर ऐसा करने से डार्क सर्कल से राहत मिल सकती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
इस वक्त खाना शुरू करें सिर्फ 1 कटोरी दही, दूर रहेंगी कई बीमारियां, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Third arrest in Rs 68 crore fake bank guarantee case linked to Reliance Power
Top StoriesNov 7, 2025

तीसरी गिरफ्तारी रिलायंस पावर से जुड़े 68 करोड़ रुपये के नकली बैंक गारंटी मामले में

नई दिल्ली: वित्तीय अपराध शाखा (ED) ने एक व्यावसायिक व्यक्ति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर से जुड़े…

BJP leaders, who cast votes in Delhi, also voted in first phase of Bihar polls: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली में मतदान करने वाले बीजेपी नेताओं ने भी बिहार चुनावों की पहली चरण में मतदान किया: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी के नेताओं ने जिन लोगों ने दिल्ली…

Scroll to Top