India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरो पर हैं. भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट करो या मरो की स्थिति के समान होगा. इस टेस्ट में शुभमन गिल को अपने एक फैसले पर गौर फरमाना होगा जो उन्होंने तीन टेस्ट में लिया. अब चौथे टेस्ट में फिर ये गलती नहीं सुधारी तो भारी पड़ सकता है. हरभजन सिंह ने भी बेंच पर उस स्पेशलिस्ट प्लेयर का सपोर्ट किया है जो पिछले तीन टेस्ट से बेंच गर्म कर रहा है.
13 टेस्ट में झटके 56 विकेट
इस मैच विनर का टेस्ट करियर उतार चढ़ाव भरा साबित हुआ है. टेस्ट में इस खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन के बावजूद पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. इस स्टार ने अभी तक 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें इस खिलाड़ी के नाम 56 विकेट दर्ज हैं. पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट में कमबैक कर स्टार कुलदीप यादव ने 5 मैच में 22 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बावजूद अभी तीन टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला है.
क्यों हो रहे ड्रॉप?
कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे पर अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए हैं. बल्लेबाजी में गहराई रखने के चलते कुलदीप यादव को बाहर बिठाया गया. उनके स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी गई थी. लेकिन गिल को अब फैसला बदलना पड़ेगा. कुलदीप के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज आजादी से बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. ये हम नहीं बल्कि दिग्गज हरभजन सिंह का कहना है.
ये भी पढे़ं.. ‘फ्लॉप’ नायर का अचानक बड़ा फैसला, बीच सीरीज में मची खलबली, अचानक इस टीम से ली विदाई!
क्या बोले भज्जी?
हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, ‘अगर यह मेरी टीम होती तो मैं नितीश को बाहर करता और कुलदीप को टीम में शामिल करता. मैंने लॉर्ड्स और बर्मिंघम टेस्ट से पहले भी कहा था कि कुलदीप को खेलना चाहिए. कुलदीप के सामने इंग्लैंड का आजादी से बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा. अगर कोई स्पिनर दोनों तरफ स्पिन करवाता है तो वह एक मिस्ट्री गेंदबाज बन सकता है और अहम मौकों पर विकेट ले सकता है.’