पार्ल: पहले वनडे मैच में शर्मनाक हार के बाद भारत को अगर तीन मैचों की वनडे सीरीज को जिंदा रखना है, तो उसके बल्लेबाजों को आज दूसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) की इज्जत दांव पर होगी. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी की भी परख होगी.
दूसरा वनडे मैच आज
दूसरा वनडे मैच आज यानी 21 जनवरी को उसी मैदान (पार्ल) में खेला जाएगा, जहां पहला वनडे हुआ था. दूसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि साउथ अफ्रीका पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. एक और हार से भारत का सीरीज जीत का सपना टूट जाएगा. टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में ये 4 बड़े बदलाव करने होंगे.
1. वेंकटेश अय्यर को बाहर कर सूर्यकुमार यादव को मौका
पहले वनडे मैच में वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में मौका देने का मकसद ही फ्लॉप हो गया. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को ऑलराउंडर होने के नाते इस मैच में मौका मिला था, लेकिन वह बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. वेंकटेश अय्यर 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान केएल राहुल ने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी ही नहीं कराई. अगर टीम इंडिया वेंकटेश अय्यर को बॉलिंग नहीं देना चाहती तो वह आज के मैच में उन्हें ड्रॉप कर सकती है. वेंकटेश अय्यर को ड्रॉप कर सूर्यकुमार यादव को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है, जो काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव अकेले ही दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं. दूसरे वनडे मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह तय मानी जा रही है. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है.
2. भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दीपक चाहर को मौका
पहले वनडे मैच में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना घटिया रहा है कि भारत को पहले वनडे मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, वो भी अनुभवहीन साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम के हाथों. अब इस खिलाड़ी का दूसरे वनडे मैच से पत्ता कटना तय है. भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है. पहले वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की हार का कारण बने. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 64 रन लुटा दिए. भुवनेश्वर कुमार को इस दौरान एक विकेट भी नहीं मिला. भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर Playing 11 में मौका पाने के हकदार हैं, जो गेंद से हिट हैं. भुवनेश्वर कुमार का स्लॉग ओवरों में तो बुरा हाल रहा है. भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. भुवनेश्वर कुमार की गति भी कम हुई है. ऐसे में अगर भुवनेश्वर कुमार को आगे भी मौका दिया जाता रहा, तो वह एक बार फिर से भारत की हार का कारण बन सकते हैं.
3. श्रेयस अय्यर को बाहर कर ईशान किशन को मौका
पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर बीच मझदार में ही टीम इंडिया को छोड़कर चलते बने. श्रेयस अय्यर इस मैच में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. श्रेयस अय्यर के इस फ्लॉप प्रदर्शन से एक बात तो तय हो गई कि उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर जगह नहीं बनती. क्योंकि, नंबर 5 पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो टीम को अंत तक संभाल कर रखे और उसे जीत के करीब लेकर जाए और श्रेयस अय्यर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. दूसरे वनडे मैच में श्रेयर अय्यर को टीम इंडिया से बाहर करना जरूरी हो गया है, नहीं तो भारत को फिर हार का मुंह देखना पड़ेगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है, जो अकेले ही दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं. टीम इंडिया में ईशान किशन नंबर 5 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
4. शार्दुल ठाकुर को बाहर कर नवदीप सैनी को मौका
पहले वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर का गेंद से बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर अपने फ्लॉप और घटिया प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े गुनहगार बन गए. दूसरे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया की हार का कारण बने. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 72 रन लुटा दिए. शार्दुल ठाकुर को इस दौरान एक विकेट भी नहीं मिला. शार्दुल ठाकुर का स्लॉग ओवरों में तो बुरा हाल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अफ्रीकी पारी के के आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 16 रन लुटा दिए थे. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डुसैन ने शार्दुल ठाकुर की बखियां उधेड़कर रख दी. शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज के तौर पर तो अच्छा सुधार कर रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में काफी गिरावट देखने को मिली है. शार्दुल ठाकुर की गति भी कम हुई है. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है. नवदीप सैनी की गति शार्दुल ठाकुर से काफी ज्यादा है.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

