India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने पड़ है. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया था. भारत पूरे मैच में हावी रहा था, लेकिन आखिरी दिन गेंदबाजों की नाकामी और घटिया फील्डिंग के कारण टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. अब दूसरे टेस्ट में सबकी नजर है.
बुमराह की जगह कौन?
एजबेस्टन में भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टीम प्रबंधन यह फैसला कर सकती है. ऐसे में टीम में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सुझाव दिया है कि यदि बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है, तो टीम प्रबंधन को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में आकाश दीप को लाने पर विचार करना चाहिए. पठान के अनुसार, बंगाल के इस तेज गेंदबाज में मोहम्मद शमी की तरह खतरा पैदा करने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें: Birmingham Weather Forecast: कहर बनकर टूटेगा इंद्रदेव का प्रकोप? बारिश ने बढ़ाई शुभमन गिल-बेन स्टोक्स की टेंशन
पठान ने क्या कहा?
इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”अगर बुमराह नहीं हैं, तो उनकी जगह कौन आना चाहिए? आकाश दीप, नेट्स में जो देखा गया है उससे वह अपनी लय में आते दिख रहे हैं. मुझे लगता है कि वह शमी के सांचे वाले गेंदबाज हैं. आकाश दीप की गेंदबाजी शैली अंग्रेजी परिस्थितियों में मोहम्मद सिराज या प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों की हिट-द-डेक शैली की तुलना में अधिक प्रभावी हो सकती है. उनकी सीधी सीम डिलीवरी से इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए मुश्किलें पैदा होंगी. अगर आप आक्रामक खेल रहे हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है. हम अर्शदीप पर आएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं, तो उनकी जगह आकाश दीप को आना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: 820/9: इंग्लैंड के ओपनर ने ठोका तिहरा शतक…CSK-MI के खूंखार बल्लेबाजों की सेंचुरी, टूटा 126 साल का रिकॉर्ड
टीम को बुमराह की जरूरत
भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने टीम की गेंदबाजी इकाई में विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि वे बुमराह पर अत्यधिक निर्भर नहीं हैं और उनका मानना है कि वे उनकी अनुपस्थिति में भी मजबूती से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. डेशकाटे ने आगे कहा, “यह सच है, लेकिन हमें यह भी लगता है कि हम जसप्रीत के बिना 1-1 कर सकते हैं या स्कोर को 1-0 पर रख सकते हैं. यह फिर से सीरीज के आखिरी हिस्से में दांव लगाने जैसा है. हमें किसी न किसी स्तर पर उनकी भी जरूरत होगी. आपको यह तय करना होगा कि आप अपनी सबसे मजबूत चाल कब चलेंगे.” बुमराह की उपलब्धता पर मैच के दिन टॉस से पहले फैसला लिया जाएगा.